दो द्विसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन का आयोजन
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के अर्थशास्त्र विभाग में हरियाणा इकोनामिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में दो द्विसीय ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय शोध सम्मेलन का आयोजन किया गया| विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने इस कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक व कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन और हरियाणा इकोनामिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज सिवाच संरक्षक रहे| डॉक्टर सुनील फोगाट निर्देशक व डॉ विजय कुमार और डॉ राकेश कुमार कार्यक्रम सचिव रहे| डॉ विजय कुमार ने कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करते हुए मां सरस्वती वंदना के साथ सभी का अभिनंदन किया| डॉ सुनील फौगाट ने सभी का औपचारिक स्वागत करते हुए कार्यक्रम की विधिवत जानकारी दी| डॉ राकेश कुमार ने सभी का धन्यवाद किया|
प्रोफेसर विल्फ्रेड आईसोमा यूकेपेरे इस सम्मेलन के उद्घाटन स्तर में मुख्य वक्ता रहें| यूनिवर्सिटी ऑफ जोहांसबर्ग साउथ अफ्रीका के औद्योगिक मनोविज्ञान एवं लोक प्रबंधन विभाग के वर्तमान में बतौर प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं| उन्होंने अपने वक्तव्य में संवृद्धि और विकास पर बल दिया और बताया कि वैश्वीकरण कैसे सतत विकास को प्रभावित करता है|
प्रोफेसर लवलीन मोहन ने अपने वक्तव्य में कोविड-19 से पड़े दुष्प्रभावों पर बल दिया| उन्होंने विशेषकर शिक्षा प्रणाली पर पड़े दुष्प्रभाव पर चर्चा करते हुए कहा की शिक्षा प्रणाली में कैसे सुधार किए जा सकते हैं| डा विजय कुमार ने समापन स्तर की सुरुवात की तथा डॉक्टर राकेश सिंहमार ने दो दिवसीय पूरे कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की| समापन सत्र में मुख्य वक्ता के तौर पर यूके से प्रोफेसर प्रीतम सिंह उपस्थित रहे| हरियाणा इकोनामिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज सिवाच ने समापन सत्र में मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रीतम सिंह का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी|
इस सम्मेलन में देश-विदेश से अर्थशास्त्र व प्रबंधन के कई विद्वानों ने हिस्सा लिया इनमें मुख्य तौर पर प्रोफेसर विलफ्रेड आई सोमा यूकेपेरे साउथ अफ्रीका, प्रोफेसर एलन फ्रीमैन कनाडा, प्रोफेसर कलैयारासन (यू.एस.ए), प्रोफेसर प्रीतम सिंह यूके, प्रोफेसर एसके सिन्हा, प्रोफेसर मनोज सिवाच, प्रोफेसर लवलीन मोहन (रजिस्टार सीआरएसयू) प्रोफेसर बीएस तीवाना, प्रोफेसर ए.एस गोदारा, प्रोफेसर टी.आर कुंडू, प्रोफेसर एस.एस ढिल्लों, प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार, प्रोफेसर अशोक चौहान, डॉ एस.के फोगाट, डॉ विजय कुमार, डॉ राकेश सिंहमार आदि शामिल रहे| इस सम्मेलन में देश विदेश से लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया| हरियाणा इकोनामिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ विकास बत्रा ने एसोसिएशन की तरफ से आयोजकों का धन्यवाद किया| अंत में डॉ सुनील फौगाट ने आयोजन मंडल व चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की तरफ से सभी वक्ताओं, अतिथियों, प्रतिभागियों व मीडिया के लोगों का औपचारिक धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम समापन किया| और इस मोके पर डा अंजू, डा मंजू, दीपक मालिक उपस्थित रहें|