इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल को लेकर सभी तैयारियां पूरी: कुलपति डॉ. रणपाल सिंह
इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने कहा कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड 151 महाविद्यालयों के विद्यार्थी अपनी प्रतिभाओं को इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में दिखाएंगे।चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल को लेकर 6 स्टेज बनाई गई हैं जिसमें अलग-अलग 42 विधाओं में विद्यार्थी अपनी प्रतिभाओं को दिखाएंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने कहा कि इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल को लेकर महाविद्यालयों से आने वाली सभी टीमों के रजिस्ट्रेशन व विधा के अनुसार उनकी प्रस्तुति को लेकर सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हो चुकी है। इस बारे में जानकारी देते हुए युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. विजय ने बताया कि सभी प्रतिभागी कॉलेज तथा आने वाली टीमों की सुविधानुसार सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तैयारियों को लेकर आज एक बैठक का आयोजन भी किया गया,जिसमें इस कार्यक्रम विधानुसार संयोजक और सदस्य को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इस बैठक में युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के उपनिदेशक डॉ. प्रवीन एवं असिस्टेंट डायरेक्टर मिस ममता ढांडा के साथ-साथ सभी कार्यक्रमों के संयोजक और सदस्य उपस्थित रहे।