Geeta Jyanti Bhajan
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशालय के द्वारा गीता जयंती महोत्सव पर ‘भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशालय के निदेशिका डॉ० ज्योति श्योराण ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया मुख्य अतिथि कुलगुरु प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा कार्यक्रम में मौजूद रहे। भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना गीत प्रस्तुत किया। शिक्षक व छात्रों ने भजन शुरू किया सूफी भजन, हरे राम, कृष्ण, प्रेम की दीवानी राधा रानी, भजन का आनंद श्रोताओं ने लिया।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने आयोजक वा कलाकारों को बधाई वा शुभकामनयेँ दी और कहा कि भागवत गीता मनुष्य के जीवन जीने का साधन है, साध्य भी है और मंजिल भी है अपने जीवन को ठीक से समझने के लिए हमें गीता पढ़ना होगा।
वही विशिष्ठ अतिथि कुचसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन शामिल रही। सभी कलाकार व आयोजक को बधाई दी कहा कि गीता के उपदेश व्यक्ति को वास्तविकता का बोध कराने वाले हैं, जन्म और मरण के बंधन से मुक्ति दिलाने वाले गीता है।
सभी का ध्यानवाद युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशालय के निदेशिका डॉ० ज्योति श्योराण ने किया मंच का संचालन पल्लवी ने किया आयोजक टीम डॉ भावना, डॉ कृष्ण कुमार, ममता, ज्योति, डॉ मंजु सुहाग, डॉ जयपाल सिंह राजपूत, डॉ वीरेंद्र कुमार आदि रहे। इस अवसर कर्मचारी वा शिक्षक मौजूद रहे।