चौधरी रणबीर सिंह की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई श्रद्धांजलि अर्पित
चौधरी रणबीर सिंह की पुण्यतिथि पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई श्रद्धांजलि अर्पित-
आज, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में उनकी पुण्यतिथि पर एक समर्पित आयोजन हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। माननीय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह ने उनके समाजसेवा, राजनीति, और राष्ट्रभक्ति के योगदान को याद करते हुए उनके द्वारा समाज में सामंजस्य और समृद्धि की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना की।
कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने चौधरी रणबीर सिंह की सेवा और नेतृत्व क्षमता को सराहा और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रोफेसर एसके सिंहा, निदेशक छात्र कल्याण डॉ० जसवीर सिंह, खेल परिषद सचिव डॉ० नरेश देशवाल, जन सूचना एवं संपर्क अधिकारी डॉ० जयपाल सिंह राजपूत, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ ज्योति मलिक, डॉ सुमन पूनिया, डॉ० जगपाल मान, डॉ० अजमेर लोहान आदि शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने इस महान नेता को उनके योगदान के लिए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।