चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय का खेलो इंडिया में बेहतरीन प्रदर्शन
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय का खेलो इंडिया में बेहतरीन प्रदर्शन-
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की महिला मुक्केबाज खिलाड़ियों का विश्वविद्यालय पहुँचने पर माननीय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह व कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन द्वारा स्वागत किया गया। कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी और भविष्य में भी अच्छा खेल प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएँ दी और खेल निदेशालय द्वारा खेल के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की महिला खिलाड़ी कुमारी निधि (63-66) kg व पूजा (48-50) kg ने खेलों
इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में भाग लेते हुए देशभक्त तरुण राम फूकन इनडोर स्टेडियम, असम में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक जीता।
इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ० नरेश कुमार ने बताया कि इस साल चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद ने देश के विश्वविद्यालयों के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेते हुए भारत में 20 वाँ स्थान प्राप्त किया और हरियाणा राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए 4 स्वर्ण पदक व 3 कांस्य पदक जीते।
इस अवसर पर प्रोफेसर एस.के. सिन्हा, डॉ. जीतेन्द्र, डॉ. जयपाल सिंह राजपूत, वित्तीय अधिकारी श्री सतीश कुमार काजल, प्रधान खेल परिषद चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी डॉ० कुलदीप नारा, कार्यालय लिपिक संदीप मोर, मुक्केबाज खिलाड़ी कुमारी निधि, पूजा, यूनिवर्सिटी टीम के कोच कैप्टन सुरेंद्र कुमार, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है।