चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा जी की पुण्यतिथि
February 1, 2022
किसान नेता, संविधान सभा के सदस्य, सात बार लोकसभा/विधानसभा के चुने गये राजनेता चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा जी की पुण्यतिथि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के प्रांगण में दिनांक 01.02.2022 को बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया गया। कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने चौधरी रणबीर सिंह को गरीबों और किसानों का मसीहा बताया और उनके देश तथा राज्य के प्रति योगदान को याद किया तथा चौधरी रणबीर सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये व भावभीनि श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार बंसल परीक्षा नियंत्रक, डॉ. सुनील फोगाट, अधिष्ठाता, सामाजिक विज्ञान, डॉ. अजमेर सिंह सम्पदा अधिकारी, डॉ. मंजू सुहाग, डॉ. नीरज सिंह, सहायक कुलसचिव, डॉ. अनिल, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष तथा विश्वविद्यालय के अन्य शैक्षिक और गैर-शैक्षिक सदस्य उपस्थित रहे।