भौतिक विज्ञान और वनस्पति विज्ञान विभाग की तरफ से शुक्रवार को अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के भौतिक विज्ञान और वनस्पति विज्ञान विभाग की तरफ से शुक्रवार को अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. आनंद मलिक ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी छात्र की शैक्षणिक प्रगति के बारे में माता-पिता और शिक्षकों के बीच कुशलतापूर्वक संवाद करने से छात्रों के प्रदर्शन में वृद्धि हो सकती है। इससे शिक्षकों को छात्रों को उनके शैक्षणिक लक्ष्यों की ओर सही दिशा में आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। अभिभावकों का बैठक में आना न केवल विद्यार्थियों के विकास की सकारात्मक सीढ़ी है, बल्कि विभाग की प्रगति में भी सहायक है। बैठक में बातचीत करते हुए सभी को अवगत करवाया गया कि विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए भी बहुत सी सुविधाएं उपलब्ध हैं छात्रों को इनका लाभ उठाना चाहिए। विश्वविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों की चर्चा की गई जो विद्यार्थियों की व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस अवसर पर सभी अभिभावकों ने अपने विचारों का भी आदान-प्रदान किया और विभाग के संदर्भ में अपनी प्रतिपुष्टि प्रदान की ताकि विभाग निरंतर उन्नति कर सके। अभिभावकों ने भी बताया कि विभाग में प्रवेश के पश्चात बच्चों में बहुत अधिक परिवर्तन आया है वह पहले से जिम्मेदार हैं और अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं करने लगे हैं। इस अवसर पर भौतिक विभाग से डॉ. निशा, डॉ. सुनील रोहिल्ला व वनस्पति विभाग से अध्यापक डॉ. दीपक बामल, पवन फौर उपस्थित रहे।