भौतिक विभाग द्वारा एकेडमिक ऑडिट
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के भौतिक विभाग द्वारा दिनाँक 27-05-2022 शुक्रवार को एकेडमिक ऑडिट करवाया गया। भौतिक विभाग, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र से प्रोफेसर फकीर चंद एवं भौतिक विभाग, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार से प्रोफेसर सुजाता सांघी की उपस्थिति में विभाग का एकेडमिक ऑडिट हुआ।
चेयरपर्सन डॉ आनंद कुमार ने एकेडमिक ऑडिट के लिए आए विशेषज्ञों को विभाग की गतिविधियों का विवरण दिया। एकेडमिक ऑडिट टीम ने क्लास और रिसर्च लैब का दौरा किया। एकेडमिक टीम के छात्रों के साथ वार्तालाप में छात्र विभाग के शिक्षण कार्यों से काफी खुश व संतुष्ट दिखे। एकेडमिक टीम ने विभाग में चल रहे, शैक्षणिक एवं रिसर्च कार्य के संबंध में सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की और उसकी तेज गति प्रदान करने के लिए विभाग से अपने विचार भी व्यक्त किये।
इस अवसर पर विभाग के छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।