राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 के विषय पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन
राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय एडेड महाविद्यालय के लिए चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 के विषय पर आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ इस पांच दिवसीय कार्यशाला के दोरान राष्ट्र शिक्षा निति 2020 को कैसे लागू करना है इसके आठ बिन्दुओ को संशिप्त रूप मे शिक्षकों को बताया गया पांच दिवसीय कार्यशाला के दोरान सी आर एस यु के अंतर्गत आने वाले कई कालेज के प्रधानाचार्य व सहायक प्रध्यापक ने इसमें शामिल हुए कार्यशाला के दोरान शिक्षकों को मूक, नेक, सी बी सी एस, वोकेशनल शिक्षा, मल्टीपली एग्जिट और एंट्री, जैसे विभिन विषयों के वारे मे विशेषज्ञों ने जानकारी दी समापन के दिन मुख्य अतिथि के तोर पर डॉ. अंकेश्वर प्रकाश , परीक्षा नियंत्रक , कुरुक्षेत्र विश्वविधालय , से रहे जिन्होंने एकेडेमिक क्रेडिट ऑफ़ बैंक के बारे मे जानकारी दी की आने वाले समय मे बच्चे अपने एकेडेमिक क्रेडिट को किस प्रकार अपने एकेडेमिक बैंक मे एकत्रित कर सकते हैं और किस प्रकार से उसका प्रयोग कर सकते है उन्होंने नई राष्ट्र निति पर बताते हुए कहा की ये समय के साथ एक अच्छी पहल सरकार द्वारा की गई है और इससे आने वाले समय मे शिक्षा के क्षेत्र मे इसकी अच्छी भूमिका रहेगी उन्होंने कहा की हमे 2024 मे इसके तहत विश्वविधालय और कालेज मे एडमिशन करने है और हमे अभी से इसके बारे मे सीखना होगा और आप भी अपने और शिक्षकों को बताए क्युकी इससे हमे और गहराई से समझने की आवश्यकता है, नेक की इंस्पेक्शन भी विशवविद्यालय और कालेज मे अहम भूमिका अदा करती है आने वाले समय मे हमे ए बी सी के बारे मे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भेजना होगा और बच्चों के लिये कोर्स से सम्बंदित सभी सूचनाओ को वहा उपलब्ध करवाना होगा वेबसाईट पर बताना होगा की अगर बच्चा कहीं और बाकि की पढाई किसी और विस्वविद्यालय मे करना चाहता है तो वो किस विशवविद्यालय मे कर सकता है नई शिक्षा निति को आगे ले जाने की शुरवात हमे यहीं से करनी होगी
विस्वविद्यालय के कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की हमे समय के साथ आगे कदम रखना है और हम जल्दी ही नई राष्ट्र निति के तहत आगे बढ़ेंगे और नेक की भी आप सभी लोग इंस्पेक्शन करवाएं जिससे हम साथ मिलकर विश्विधालय विस्व विद्यालय को नई बुलंदियों पर लेकर जा सके इस अवसर विश्विधालय की कुलसचिव प्रोफ लवलीन मोहन ने कहा नई शीक्षा निति हमारी नई यात्रा है और हमने यहाँ पर कार्यशाला का आयोजन इस यात्रा मे आगे बड़ने के लिये किया जब भी हम नई यात्रा मे आगे बड़ते है तो उसमे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है और हम सब शिक्षक है तो इन समस्याओं का हल निकल लेंगे और उन्होंने कहा हम सभी का अलग फोकस नेक की इंस्पेक्शन पर भी होना चाहिए ताकि हम अपनी शिक्षा मे बदलाव कर सके डीन ऑफ़ एकेडेमिक अफेयर प्रोफेसर एस के सिन्हा ने सभी का कार्यशाला के कुशल रूप से सम्पन्न होने पर धन्यवाद किया और कहा की नई राष्ट्र निति मे हमे एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जो स्वावलंबी हो जिसमे लोग नोकरी की तरफ न भागे बल्कि खुद नौकरी देने वाला बने हमने इस कार्यशाला के जरिए नई राष्ट्र शिक्षा निति के विभिन्न बिन्दुओं पर बात की और हमे और शिक्षकों को और विद्यार्थियों को इसके बारे मे जाग्रत करना है मंच का संचालन डॉ रचना श्रीवास्तव और सुमन पुनिया ने किया और इस अवसर पर सभी शिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर समान्नित किया गया