विजेता कबड्डी पुरुष टीम का विश्वविद्यालय पहुंचने पर स्वागत
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की विजेता कबड्डी पुरुष टीम का विश्वविद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया गया। पुरुष टीम ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 19 जून 2022 तक अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया था। विजेता खिलाड़ियों के विश्वविद्यालय पहुंचने पर विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने तथा विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफ़ेसर लवलीन मोहन ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी व उत्साह बढ़ाया और सभी विजेता खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी को खेल की भावना से खेलना चाहिए| खेल से खिलाड़ी का सार्वभौमिक विकास होता है। खेल से व्यक्ति में समाज अमृता और वह राष्ट्र प्रेम की भावना भी बढ़ती है । इस अवसर पर डॉ नरेश देशवाल सचिव खेल परिषद, संदीप मोर, राघव मंगला व अभिषेक आदि उपस्थित रहे।