सप्तदिवसीय अहर्निश कैंप के छठवें दिवस का शुभारंभ प्रातः योगाभ्यास से हुआ
आज दिनांक 20 मार्च 2024 को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की एनएसएस इकाई द्वारा चल रहे सप्तदिवसीय अहर्निश कैंप के छठवें दिवस का शुभारंभ प्रातः योगाभ्यास से हुआ। सभी ने सूर्यनमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन, हलासन, अनुलोम-विलोम प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम आदि किए। इसके पश्चात सभी ने अल्पाहार ग्रहण किया। तत्पश्चात श्रमदान का कार्यक्रम रहा, जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय प्रांगण को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने हेतु श्रमदान किया।
इसी दौरान स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाने हेतु विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह श्रमदान स्थान पर पहुँचे, उन्होंने श्रमदान का महत्व समझकर स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी l इसके पश्चात दोपहर के भोजन के बाद स्वयंसेवकों द्वारा कप गेम, हेड शोल्डर गेम का आयोजन किया। जिसका स्वयंसेवकों ने खूब आनंद लिया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर जयपाल सिंह जी और सेवानिवृत्त नायब सूबेदार रामनिवास रेढू जी रहे, जिन्होंने राष्ट्र सुरक्षा के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने देश के प्रति जागरूक करते हुए अपने द्वारा किए गए विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन के बारे में बताया और अपने जीवन में एक लक्ष्य बनाने की प्रेरणा दी तथा जीवन में आगे बढ़ने का मूल मंत्र बताया।
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें जज की भूमिका के रुप में शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ० नवीन कुमार उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम का विषय "बाल जगत" रहा। जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियों से गायन, वादन ,नृत्य, नाटक आदि की झलकियाँ देखने को मिली। इसमें स्वामी विवेकानंद, एकलव्य, मंगल पाण्डे , महाराणा प्रताप, कल्पना चावला, छत्रपति शिवाजी समूह शामिल रहे। इस पूरी दिनचर्या पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी के रूप में डॉ० सुमन पूनिया, डॉ० जगपाल मान और डॉ० देवेंद्र यादव उपस्थित रहे।