CRSU setting new milestones in academics
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जीन्द सांस्कृतिक गतिविधियों व खेलों में अच्छा कार्य करने के साथ-साथ शैक्षणिक क्षेत्र में भी बुलन्दियाँ छु रहा है। इसी कड़ी में अभी हाल ही में हुई राष्ट्रीय स्तरीय पात्रता में अंग्रेजी विभाग की प्रिया मलिक एवं कुमारी रीतु ने JRF की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वहीं चार विद्यार्थियों - मोनिका चहल, नसिरूद्दिन, अमरजीत व प्रियंका ने NET उत्तीर्ण किया है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में खुशी की लहर है। अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति श्योराण ने सभी छात्रों को बधाई दी व उनके कुशल भविष्य की कामना की। इस उपलब्धि में विभागाध्याक्ष डॉ. ज्योति श्योराण व विभाग के प्राध्यापकों मिस ममता ढ़ाडा (इन्चार्ज) व कुमारी पल्लवी (सहायक प्राध्यापक) का विशेष योगदान रहा है। विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने एम. ए. अंग्रेजी का पाठ्यक्रम UGC NET को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसके परिणामस्वरूप अंग्रेजी विभाग को 2 JRF व 4 NET की उपलब्धि हासिल हुई है
स्थापना के सात वर्षों में ही अंग्रेजी विभाग के छात्रों के द्वारा प्राप्त की गई यह उपलब्धि सराहनीय है। समय-समय पर अंग्रेजी विभाग अनेक प्रकार के शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है जैसे कि एक्सटेंशन लेक्चरस, वर्कशॉप, सेमिनार व कॉन्फरैंसस। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रों. सोमनाथ सचदेवा एवं कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने विद्यार्थियों की सराहना की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।