Orientation Programme for Programme Officers-NSS
16 दिसंबर 2022 को चौधरीरणबीर सिह विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना सेल द्वारा विश्वविद्यालय से संबंधित सभी एन. एस. एस. यूनिट(राष्ट्रीय सेवा योजना) के प्रोग्राम ऑफिसर संबंधित /लिपिक एवं कॉलेजों के अकाउंटेंट्स के लिए एक ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गयाI आयोजन में मुख्य तौर पर स्टेट एन. एस. एस. ऑफिसर श्री दिनेश कुमार जी एवं उनके सहयोगी श्री गुरप्रीत जी को को आमंत्रित किया गया I
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक श्री डॉक्टर जितेंद्र कुमार द्वारा की गईI यह कार्यक्रम मुख्य रूप से संबंधित कार्यक्रम अधिकारियों के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पर उपलब्ध ग्रांट को किस तरह उपयोग किया जाए, के लिए आयोजित किया गया था I
कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर डॉ लवलीन मोहन जी ने बताया कि विश्वविद्यालय का एन. एस. एस. सैल (राष्ट्रीय सेवा योजना) हमेशा तत्पर रहता है
एन. एस. एस. गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाया जा सके और इसी कड़ी में कार्यक्रम अधिकारियों के लिए यह प्रोग्राम आयोजित किया गया है जिसमें एन एस एस से संबंधित मिलने वाली ग्रांट का सदुपयोग / एन एस एस गतिविधियों को चलाने में आने वाली रुकावटें, कार्यक्रम अधिकारियों के अधिकार एवं कर्तव्य, विद्यार्थियों का एन एस एस गतिविधियों में पूर्ण सहयोग आदि बारे स्टेट एन. एस. एस. ऑफिसर द्वारा उद्बोधन किया जाएगाI कुलपति डॉ रणपाल सिह व कुलसचिव महोदय द्वारा डॉ जितेंद्र कुमार कार्यक्रम समन्वयक को बधाई देते हुए ऐसे प्रोग्राम आयोजित करने के लिए सराहना की उन्होंने बताया कि डॉ जितेंद् कुमार द्वारा समय समय रक्तदान स्वस्थजाँच शिविर एक दिवसीय / सातदिवसीय स्पेशल विश्वविद्यालय लेवल कैम्पो का सफल आयोजन करते रहते हैं
कार्यक्रम में चंडीगढ़ से आमंत्रित स्टेट एन. एस. एस. ऑफिसर श्री दिनेश कुमार जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि वह बहुत सालों से एन. एस. एस. जुड़े रहे हैं एवं यह मानते हैं कि शिक्षा के साथ-साथ
एन. एस. एस जैसी गतिविधियों से विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों का समाज के प्रति जो कर्तव्य है उसका पूर्ण तरह से निर्वाह होता हैI हमें शिक्षा के साथ साथ समाज से जुड़े रहने के लिए एन. एस. एस प्रेरित करता है और एन. एस. एस में रहते हुए हमें समाज हित में जो भी कार्य करें वह दिल से करेंI
हरियाणा सरकार की ओर से श्री दिनेश कुमार जी ने विश्वास दिलाया कि एन एस एस से संबंधित गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए वह किसी भी तरह की वित्तीय एवं प्रशासनिक असुविधा नहीं आने देंगेI वह पूरा प्रयास करेंगे की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम को और अच्छा एवं गतिशील बनाया जा सके, जिससे विद्यार्थी अपने शिक्षा के साथ-साथ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक निभा सके एवं भविष्य में एक ऐसे व्यक्तित्व का विकास हो जो उच्च पदों पर रहते हुए समाज एवं देश के लिए कुछ कर पाएI
कार्यक्रम में स्टेट ऑफ़िस से श्री गुरप्रीत सिंह ने अकाउंटेंट, स्टेट राष्ट्रीय सेवा योजना, उच्च शिक्षा निदेशालय, पंचकूला द्वारा प्रदान की जाने वाली ग्रांट का कैसे पूर्ण उपयोग करें । श्री गुरप्रीत सिंह जी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित सरकार जो ग्रांट उपलब्ध करवाती है वह केवल एन. एस. एस. यूनिट(राष्ट्रीय सेवा योजना) की गतिविधियों के लिए उपयोग की जानी होती है एवं किस प्रकार इस मिलने वाली ग्रांट का उपयोग एक अच्छे ढंग से हो सके के बारे में बताएंl
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ जितेंद्र कुमार जी ने सभी महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों, बर्सर, लिपिक ,अकाउंटेंट आदमी को राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यप्रणाली के बारे में बताया कि वो है जिस प्रकार से स्वयंसेवकों को समाजसेवा ,राष्ट्रसेवा के लिए तैयार करते हैं रिपब्लिक डे परेड के चयन हेतु कैसे प्रशिक्षण दें एन आई सी /विश्वविद्यालय स्तरीय कैंप कॉलेजों के लिए किस प्रकार की दिनचर्या को अपनाकर विद्यार्थियों में प्राथमिक चिकित्सा ,आपदा प्रबंधन ,नशामुक्ति ,पर्यावरण संरक्षण सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि के विषयों से अवगत करवाए तथा अंत में सभी कॉलेज से आये प्रतिभागियों का धन्यवाद किया ।
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर गवर्नमेंट कॉलेज जीन्द ,पी आई जी महिला कॉलेज, हिंदू कन्या महाविद्यालय जीन्द , जाट कॉलेज जीन्द , एस डी कॉलेज उचाना , स्वामी गणीशानंद बीएड कॉलेज उचाना , एसडी महिला कॉलेज नरवाना ,के एम गवर्नमेंट कॉलेज ,गवर्नमेंट कॉलेज अलेवा , गवर्नमेंट कॉलेज सफ़ीदो सरला देवी मेमोरियल गवर्नमेंट महिला कॉलेज सफ़ीदो ,गवर्नमेंट कॉलेज जुलाना , गवर्नमेंट कॉलेज पिल्लू खेड़ा ,डॉ सिन्हा डीन ,डॉ. नवीन कुमार, डॉ. जगपाल मान, डॉ.सुमन देवी, श्री राजेश ग्रोवर , दीपक, गौरव, आदि उपस्थित रहेI