36वें नॉर्थवेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय ने कल्चरल प्रोसेशन में तृतीय स्थान
महर्षि मारकंडेश्वर विश्वविद्यालय मुलाना अंबाला आयोजित 36वें नॉर्थवेस्ट इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने भाग लिया। गौरतलब है कि इसमें राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा के विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने इसमें न केवल भाग लिया अपितु कल्चरल प्रोसेशन में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा क्लासिकल वोकल में भी तृतीय स्थान प्राप्त किया। विश्वविद्यालय में पधारने पर विजेता प्रतिभागियों को माननीय कुलपति डॉ रणपाल सिंह व कुलसचिव मैडम लवलीन मोहन द्वारा सम्मानित किया गया। अब विजेता प्रतिभागी जैन यूनिवर्सिटी बंगलौर में 24 फ़रवरी से शुरू होने वाले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में भाग लेंगे। इस मौके पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस के सिन्हा, निदेशक युवा एवं सांस्कृतिक विभाग डॉ. विजय कुमार, सहायक निदेशक डॉ ममता ढांडा, डॉ वीरेंद्र आचार्य, डॉ कृष्ण, डॉ भावना, डॉ कविता, डॉ सुमन पूनिया आदि मौजूद रहे।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के छात्र सौरभ ने पूरे जिले में प्रथम स्थान हासिल किया था यह प्रतियोगिता जींद जिला के हिंदू कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुई थी और इसी कड़ी में जिला उपायुक्त महोदय द्वारा सौरभ को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया था।विश्वविद्यालय में पधारने पर सौरभ को माननीय कुलपति डॉ रणपाल सिंह व कुलसचिव मैडम लवलीन मोहन द्वारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस के सिन्हा, निदेशक युवा एवं सांस्कृतिक विभाग डॉ. विजय कुमार, सहायक निदेशक डॉ ममता ढांडा, डॉ वीरेंद्र आचार्य, डॉ कृष्ण, डॉ भावना, डॉ कविता, डॉ सुमन पूनिया आदि मौजूद रहे।