मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। ।
प्रोग्राम का विषय हिप्नोथेरेपी के संबंध मे विद्यार्थियों को सूचित करना था।
मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड प्रोफेसर उमेद सिंह,कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने शिरकत की। उनके विश्वविद्यालय पहुंचने पर विभाग के चेयरपर्सन डॉक्टर सुनील फोगाट व विभागाध्यक्ष डॉ अल्का सेठ ने उनका स्वागत किया।उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को प्रोग्राम की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर उमेद सिंह ने विद्यार्थियों को सम्मोहन चिकित्सा के बारे में अपना वक्तव्य दिया। सम्मोहन चिकित्सा एक हिप्नोथेरेपिस्ट की मदद से प्राप्त की गयी समाधि के जैसी एकाग्रता व फोकस की स्थिति है। इस स्थिति मे व्यक्ति का अपने आंतरिक मन मे ध्यान केंद्रित हो जाता है। यह थेरेपी लोगों के अवचेतन मन मे दबी भावनाओं, विचारों तथा यादों का पता लगाने व उन्हें समझने मे मदद करती है। इस चिकित्सा के माध्यम से हम फोबिया, चिंता करने, पोस्ट-ट्रोमैटिक विकार, अवसाद व नींद ना आने जैसी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को हिप्नोथेरेपी मे कैरियर बनाने को प्रेरित किया। छात्रों ने सर से सवाल पूछ कर अपनी जिज्ञासा शांत की।
कार्यक्रम के अंत में डॉ अल्का सेठ ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया। मनोविज्ञान विभाग के सभी प्राध्यापकों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर ममता, पूनम, प्रियंका, मुकेश, अक्षिता, पुरुषोत्तम व डाक्टर रीना मौजूद रहे।