जनसंचार विभाग में जनसंपर्क दिवस पर व्याख्यान
जिसमें प्रो. अश्विनी कश्यप जी, प्रिंसिपल एम.आर. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हसनपुर झज्जर ने शिरकत की। प्रो0 अश्वनी कश्यप ने नेशनल पब्लिक रिलेशन दिवस पर विद्यार्थियो को बताया कि आज के समय में हर इंसान का पब्लिक रिलेशन होना चाहिए जीवन ही पब्लिक रिलेशन है खासकर पत्रकारिता में इसका विशेष महत्व होता है।
इसके साथ ही उन्होंने सूचना के अधिकार के संबंध में विद्यार्थियों को बताया। इसी दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि आत्मविश्वास बनाए रखना हम सभी के लिए बहुत आवश्यक है, क्योंकि जी में आत्म विश्वास आपको सफलता प्राप्त होती है उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित एवम् मोटिवेट किया।
विभाग के डा. बलाराम बिंद ने जनसंपर्क के महत्व के संबंध में अवगत करवाया। इस दौरान विभाग के छात्र समीन ने अपनी कविता के माध्यम से सभी की वाहवाही लूटी। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क मीडिया एवम् जनसंचार क्षेत्र का अभिन्न अंग है।
इस दौरान विभाग के इंचार्ज डॉ बलराम बिंद और प्राध्यापक डॉ गौरव, डॉ कृष्ण कुमार, दीपक, और प्राध्यापिका पूनम और डॉ अंशुला गर्ग एवम् विद्यार्थी मौजूद रहे।