बीकॉम कोर्स के विद्यार्थियों के पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन -सीआरएसयू के वाणिज्य विभाग
सीआरएसयू के वाणिज्य विभाग के बीकॉम कोर्स के विद्यार्थियों के पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया |
वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार सिन्हा ने इस बैठक की शुरुआत में अभिभावकों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बीकॉम 4 वर्षीय कोर्स के महत्व को समझाया और विश्वविद्यालय में मौजूद विभिन्न सुविधाओं के बारे में बताया| प्रोफेसर एस.के सिन्हा ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर रणपाल सिंह विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं कि किस प्रकार बच्चों का पूर्ण रूप से विकास किया जा सकता है और उन्होंने कहा की आज का समय स्वावलंबन का समय है, नई तकनीकों के माध्यम से देश नए पथ पर आगे बढ़ रहा है| भारत में विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप शुरू हो चुके हैं और जिसमें से कुछ स्टार्टअप ने थोड़े ही समय में भारत में अच्छा स्थान बना लिया है| उन्होंने कहा की भारत को विश्वगुरु बनाना है तो हमें रोजगार के अवसर प्राप्त करने और देने दोनों के बारे में शिक्षा प्राप्त करनी होगी जिसमें कौशल विकास भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और आगे आने वाले समय में नए भारत का निर्माण करने में अहम भूमिका अदा करेगा|
पेरेंट्स टीचर मीटिंग में विभाग के प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों की प्रोग्रेस तथा भविष्य की योजनाओं बारे अभिभावकों से चर्चा की, बच्चों का पूर्णता विकास करने में किस तरह से भूमिका निभाई जा सकती है| इस अवसर पर डॉ राजेश, डॉ सत्यानंद, पूजा और विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे।