दिल्ली एनसीआर के सुप्रसिद्ध उड़ान आईएएस के साथ सरकारी सेवाओं की तैयारी एक एम ओ यू (MoU) पर हस्ताक्षर
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद ने दिल्ली एनसीआर के सुप्रसिद्ध उड़ान आईएएस के साथ सरकारी सेवाओं की तैयारी एक एम ओ यू (MoU) पर हस्ताक्षर किया है।
अब जींद के अंदर विद्यार्थियों को उनके स्थान पर ही मिलेगी । दिल्ली जैसी कक्षाएं और दिल्ली जैसे अध्यापकों को सुनने का मौका।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति डॉक्टर रणपाल सिंह ने बताया कि यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ा हर्ष का विषय है कि हमारे विश्वविद्यालय ने दिल्ली एनसीआर के चिर परिचित उड़ान आई ए एस के साथ सरकारी सेवाओं की तैयारी के लिए एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए हैं।
उन्होंने बताया कि "शून्य से शिखर"कार्यक्रम के अंतर्गत उड़ान आईएएस विद्यार्थियों को एसीएस, एसएससी ,नेट / हरियाणा सी ई टी समेत लगभग सभी प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी कराएगा।
उन्होंने बताया कि यह है जींद विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे जींद के विद्यार्थियों के लिए खुशी की बात है। उनको प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वह जींद में रहकर दिल्ली जैसे सुप्रसिद्ध इंस्टिट्यूट से सभी प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकते हैं और अपने भविष्य को सुनिश्चित कर सकते हैं।