‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के उपलक्ष्य पर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की टूर्नामेंट का आयोजन
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में आज दिनांक 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के उपलक्ष्य पर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।प्रोग्राम के मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ० रणपाल सिंह, कुलपति, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद ने शिरकत की। माननीय कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय का झंडा फहरा कर कार्यक्रम का आयोजन किया। मेजर ध्यानचंद, लीजेंड हॉकी प्लेयर को उनके जन्मदिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गयी। उन्होंने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को संबोधित करते हुए खेलों के महत्त्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य की शारीरिक क्षमता के साथ-साथ हमें मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं। खेलों से व्यक्ति स्वस्थ रहता है, बीमारियों से दूर रहता है, खेल राष्ट्रीय एकता के लिए आवश्यक है, खेल में जीत हासिल करना महत्त्वपूर्ण नहीं है बल्कि खेल में भाग लेना ज्यादा महत्त्वपूर्ण है। खेल के दौरान ही खिलाड़ी को जल्दी और सही सटीक निर्णय लेने पड़ते हैं उसी निर्णय पर खेल के परिणाम निर्भर करते हैं। इसलिए खेल हमें जल्दी निर्णय लेना सिखाते हैं और हमारी मानसिक मजबूती को बढ़ाते हैं। साथ ही साथ कुलपति महोदय ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया’ मिशन के महत्त्व को भी बताया। इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय खेल परिषद ने किया। प्रोग्राम सुबह 10:30 बजे से दोपहर 02 बजे तक चला, जिसमें 100, 200 और 400 मीटर रेस, महिला-पुरुष टैग-ऑफ वार, महिला-पुरुष वालीबाल व बास्केटबाल खेल में प्रतिसपर्धाओं का आयोजन हुआ । प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे। 100 मीटर रेस में अमित कुमार (लिपिक) प्रथम, जसबीर दूसरे स्थान पर व प्रदीप तीसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर रेस में अमित प्रथम, प्रदीप दूसरे व जसबीर तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर रेस में प्रदीप प्रथम, अमन दूसरे व बलजीत तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में 100 मीटर रेस में सुनीता प्रथम, पिंकी दूसरे व लीजा तीसरे स्थान पर रही। वालीबाल मैच में नॉन टीचिंग स्टाफ ने टीचिंग स्टाफ को शिकस्त दी। टैग-ऑफ़-वॉर (पुरुष) नॉन टीचिंग स्टाफ और टीचिंग स्टाफ के मध्य हुआ जिसमें नॉन टीचिंग स्टाफ ने जीत हासिल की। वहीं दूसरी ओर टैग-ऑफ़-वॉर (महिला) नॉन टीचिंग स्टाफ और टीचिंग स्टाफ के मध्य हुआ, इसमें भी नॉन टीचिंग स्टाफ ने जीत हासिल की। कार्यक्रम का मुख्य संचालन डॉ० नरेश देशवाल, सचिव, खेल परिषद सी०आर०एस०यू०, जींद ने किया। इस अवसर पर डॉ० जितेंद्र, डॉ० सुनीती, डॉ० प्रवीन व बी०पी०एड० के छात्र-छात्राओं ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। अंत में सभी खिलाड़ियों को पारितोषिक व जलपान वितरित करके कार्यक्रम का समापन किया गया।