ट्रैनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा लड़कियों के लिए विशेष जॉब उत्सव का आयोजन किया गया
चौधरी रणबीर विश्व्विद्यालय, जींद की ट्रैनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा लड़कियों के लिए विशेष जॉब उत्सव का आयोजन किया गया.
यह जॉब उत्सव नंदी फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया. इसमें लगभग 700 लड़कियों ने भाग लिया। देश भर से 14 विभिन्न कंपनियों ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया।इन कंपनियों में मुख्य्तः फ्लिपकार्ट, वोडाफ़ोन, प्लेनेट स्पार्क, क्यू टी सी इंफोटेक, मदरसन सुमि सिस्टम्स लिमिटेड, फिएम इंसट्रीज़ लिमिटेड आदि प्रमुख है. इन 14 कंपनियों में 250 प्रतिभागियों का चुनाव हुआ है
कुलपति डॉ० रणपाल सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षो में विश्वविद्यालय में पहला जॉब उत्सव लगाया गया है इस जॉब उत्सव का लड़कियों के लिए लगाया जाना और भी महत्वपूर्ण है. विश्वविद्यालय परिवार बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ को आगे बढ़ते हुए बेटी कमाओं अभियान को आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट सेल को इस आयोजन के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर हार्दिक बधाई दी एवं इस प्रकार के आयोजन करवाते रहने के लिए प्रेरित किया.
कुलसचिव प्रो० लवलीन मोहन ने कहा कि विश्वविद्यालय हर आयाम में नई ऊंचाइयों को छू रहा है. ट्रेनिंग एन्ड प्लेसमेंट सेल द्वारा इतनी बड़ी तादाद में लड़कियों की नौकरी लगवाना बधाई का पात्र है. उन्होंने सभी चयनित प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक डॉ० अनुपम भाटिया ने कहा कि यह आयोजन नांदी फाउंडेशन के प्रोजेक्ट महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के संयुक्त तत्वाधान में लगाया गया है. नांदी फाउंडेशन पिछले लगभग एक वर्ष से विश्वविद्यालय के छात्रों के उत्थान के लिए कंधे से कन्धा मिला कर चल रहा है. नांदी फाउंडेशन के हरियाणा व पंजाब के प्रोग्राम मैनेजर श्री तरुण शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा लगभग 900 लड़कियों को जीवन जीने की कला एवं व्यवसायिक रूप से ट्रेनिंग के माध्यम से परिपक्व किया गया. इस जॉब उत्सव से पहले चार दिन तक बच्चों को साक्षात्कार देने की तैयारी करवाई गयी. आज इंटरव्यू के दिन प्रशिक्षक डॉ संदीप सुनेजा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया एवं उन्होंने जॉब उत्सव में भाग लेने वाले एक-एक विद्यार्थी से साक्षात्कार में जाने तक बातचीत की, उनकी हौसला अफजाई की एवं उन्हें साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के गुर सिखाये. नांदी फाउंडेशन के हेड ऑफ़ प्लेसमेंट्स जोयलीन ने हैदराबाद से आकर सभी तैयारिओं का जायजा लिया एवं अपने अनुभव के आधार पर उन्होंने जॉब उत्सव को सफल बनाने के लिए मार्गदर्शन दिया। नांदी फाउंडेशन के प्लेसमेन्ट कोऑर्डिनेटर श्री अमरीश कुमार पांडे ने सभी 14 कंपनियों को एक स्थान पर एकत्रित करने का काम किया। इस आयोजन की सफलता को देखते हुए उन्होंने कहा कि कुछ ही महीनों में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में एक और जॉब उत्सव का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में पढ़ने वाली सभी लड़कियों की नौकरी लगवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।