गणित विभाग द्वारा आयोजित पूर्व छात्र मिलन समारोह
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के गणित विभाग द्वारा आयोजित पूर्व छात्र मिलन समारोह
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के गणित विभाग के द्वारा पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभागाध्यक्ष डॉ० अनुपम भाटिया ने सत्र 2014 से 2023 तक के सभी पूर्व विद्यार्थियों का अभिनंदन किया और पूर्व छात्र मिलन समारोह का महत्व बताया एवं साथ ही कहा कि पूर्व छात्र अपनी उपलब्धियों को सांझा करते हुए वर्तमान छात्रों को प्रेरित करने का कार्य करते है। वर्तमान में विश्वविद्यालय में पढने वाले छात्र पूर्व छात्रों से सीख प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाते है। इस कार्यक्रम के आयोजक सहायक प्राध्यापक संदीप सांगवान रहे। इस कार्यक्रम का आनंद लेते हुए पूर्व विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ अपने अनुभव भी सांझा किए। सहायक प्राध्यापक प्रियंका ने मंच का संचालन किया तथा विभाग के ही सहायक प्राध्यापक अमित मलिक द्वारा विभाग की उपलब्धियों को विद्यार्थियों के साथ सांझा किया गया। इस अवसर पर डॉ. कमल दत्त , रीतु मान, रेमन ढांडा ज्योति नाफरिया, विकास रंगा और प्रमेन्द्र बूरा उपस्थित रहे