अंतर-क्षेत्रीय युवा महोत्सव 2025 में जींद विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास सजा विजेता का सिर पर ताज

January 31, 2025
अंतर-क्षेत्रीय युवा महोत्सव 2025 में जींद विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास सजा विजेता का सिर पर ताज
युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशालय सीआरएसयू द्वारा हिंदू कन्या महाविद्यालय, जींद में आयोजित तीन दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय युवा महोत्सव में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की टीम ने ओवरऑल-ट्रॉफी जीती| इस उपलब्धि पर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा जी एवं कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन जी ने हार्दिक शुभकामनाएं दी l इस उपलब्धि पर डीएसडब्ल्यू डॉ विशाल वर्मा जी ने कहा ने इस उपलब्धि में संगीत एवं नृत्य विभाग के प्राध्यापकों डॉ भावना, डॉ कृष्ण देशवाल, डॉ कविता के साथ साथ डॉ राकेश, डॉ रामदिया जी ने प्रमुख भूमिका निभाईl कुल 43 विधाओं में से विश्वविद्यालय की टीम 28 प्रतियोगिताएं में विजेता रही| जिसमें 15 प्रतियोगिताओं में प्रथम, 7 में द्वितीय और 6 में तृतीय स्थान जीतकर पुरस्कारों की झड़ी लगा दी विश्वविद्यालय के संगीत विभाग ने पंडित जसराज म्यूजिक ट्रॉफी भी जीती और आगामी 8 से 12 फरवरी 2025 ओम यूनिवर्सिटी हिसार में विश्वविद्यालय की टीम अंतर-विश्वविद्यालय युवा महोत्सव उत्तर पश्चिम क्षेत्र में हिस्सा लेगी l इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डॉ विशाल वर्मा, संगीत एवं नृत्य विभागाध्यक्ष डॉ जसवीर सिंह, डायरेक्टर डॉ विजय कुमार एवं असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ ममता ढांडा, सुरेश कुमार (PS to VC) एवं संपूर्ण संगीत एवं नृत्य विभाग उपस्थित रहा|