NSS एक दिवसीय कैंप का आयोजन
30 अप्रैल 2022, दिन शनिवार को प्रोग्राम ओफिसर कुमारी सुमन पुनिया जी द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। जिसका समय 9:00 AM से 5:00PM तक रहा। सबसे पहले सभी स्वयंसेवकों ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय पहुंच कर रजिस्ट्रेशन कराया । इसके बाद सभी स्वंयसेवकों को अलग - अलग समूहों में विभाजित किया गया। सभी समूहों के अलग- अलग नाम स्वंयसेवकों द्वारा ही रखे गए । यह कैंप बीबीपुर गाँव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया । रजिस्ट्रेशन के बाद सभी स्वयंसेवकों को बीबीपुर ले जाया गया। वहाँ पहुँच कर सभी स्वंयसेवकों ने श्रमदान किया । सभी विद्यालय के प्रांगण की सफाई की और पेड़ पौधों के आस-पास भी सफाई की । वहीं डॉ. सुभाष वर्मा जी , डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर ( जीन्द ) ने सभी स्वंयसेवकों का स्वागत किया और समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। श्रमदान के बाद 12:30 PM पर विद्यालय से विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान किया। विश्वविद्यालय पहुँच कर सभी स्वंयसेवका स्वंयसेवकों ने खाना खाया । इसके बाद 2:00 PM पर एक पेटिंग प्रतियोगिता रखी गई ।जिसका विषय " Awareness About yoga " था।जिसमें सभी ने भाग लिया । इसके बाद 3:00 PM पर डॉ. प्रियदर्शी जी द्वारा “Diet and nutrition " पर एक lecture प्रदान किया। जिसमें उन्होंने बताया कि स्वस्थ शरीर के लिए अच्छा आहार बहुत जरूरी है। उन्होंने पोषक तत्वों की महत्ता समझाई और वात, पित्त, कफ दोष का जिक्र किया कि यदि ये तीनों दोष समान हैं तो शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने अग्नि, धातु, रस, रक्त, मांस, मेध, अस्थि आदि का वर्णन किया इन धातुओं का शरीर को स्वस्थ रखने में क्या महत्व है वो समझाया । हमें स्वस्थ रहने के लिए हितकारी भोजन खाना चाहिए । 4:00PM पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसका विषय "अध्यात्म " रहा। इसमें स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और बहुत सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां दीं , जिसमें कविता , भाषण, नृत्य व गायन प्रस्तुतियाँ शामिल थी। इसके बाद एक दिवसीय कैंप का समापन किया गया।