NSS यूनिट 2 के द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन
December 24, 2022
आज दिनांक 24/12/2022 को गांव किशनपुरा में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की nss यूनिट 2 के द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया | इस एक दिवसीय कैंप में 76 वालंटियर्स ने भाग लिया | सुबह 9बजे सभी nss वालंटियर्स विश्वविद्यालय परिसर में एकत्रित हुए और वहा से समूह रुप में गांव किशनपुरा गए | किशनपुरा के सरकारी स्कूल में nss वालंटियर्स द्वारा एक सफाई अभियान में स्कूल परिसर में पार्क झाड़ियों घास फूस आदि को इक्क्ठा किया गया एवं पौधों को पानी दिया गया | इसके बाद सभी वालंटियर्स ने गांव में लोगो को जागृत करने के लिए एक रैली निकाली | इस रैली में गांव वालो को पेड़ो के महत्व, साफ सफाई का महत्व के विषय में चर्चा की गयी |दोपहर बाद बच्चों को NSS. Coordinator डा० जितेन्द्र NSS महत्व के विषय में बच्चों के साथ संवाद किया और बच्चों प्रोसाहित्य किया।
एक दिवसीय शिविर मे श्री जसमेर सिंह व डॉ जगपाल दहिया ने भी बच्चों को सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
एक दिवसीय शिविर के अंत मे डॉ जगपाल मान, कार्यक्रम अधिकारी ने सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया ।