अंग्रेजी विभाग के मनजीत कुमार व विनोद रोहिल्ला ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थियों जिनमें मनजीत कुमार व विनोद रोहिल्ला ने जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की। यह अंग्रेजी विभाग के लिए बहुत ही हर्ष और उल्लास का विषय है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसके सिन्हा, इंचार्ज ममता ढांडा व प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह आपकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। अंग्रेजी विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने दोनों विद्यार्थियों को भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने विद्यार्थी और अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि अंग्रेजी विभाग नई ऊंचाइयों को छू रहा है। पिछले सत्र में भी अंग्रेजी विभाग के 8 विद्यार्थियों ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इससे विभाग के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि आने वाले समय में अंग्रेजी विभाग के अन्य विद्यार्थी भी नेट और जेआरएफ की परीक्षा को उत्तीर्ण कर सकें।
इस मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ जसवीर सुरा, डॉ आनंद, मिस सीमा रानी मौजूद रहे।