उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन
प्रतियोगिता के तीसरे दिन के अवसर पर प्रो. एस.के. सिन्हा व डॉ कुलदीप नारा चेयरपर्सन डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन ने सुबह के सत्र के मैचों का प्रारंभ खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए किया| प्रो. सिन्हा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय खेल के क्षेत्र में हरियाणा के अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में खेलों पर विशेष ध्यान रखता है, यंहा के मैदान, कैश वार्ड अन्य सुविधा आदि अन्य विश्वविद्यालयों से अच्छे हैं| खिलाड़ियों को लगातार अभ्यास करने की जरूरत होती है,जो खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में आज के समय में लगातार अभ्यास करेगा तो निश्चित तौर पर उसके लिए रोजगार की उपलब्धता आसान होगी| हरियाणा प्रदेश खेल के क्षेत्र में अग्रणीय प्रदेश है| विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे खेल प्रदर्शन के लिए विश्वविद्यालय की खेल नीति का अहम योगदान है| डॉ कुलदीप नारा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी आज के युग में वैज्ञानिक सिद्धांतों को आधार बनाकर के अभ्यास करें ताकि वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का, देश का नाम रोशन कर सकें| इस अवसर पर गुलाब सिंह दलाल, हवा सिंह जी, आजाद जाटान, डॉ राकेश,डॉ राजेश कुमार, डॉ अनिल कुमार, खेल सचिव डॉ नरेश देशवाल व डॉक्टर गुरुचरण सिंह गिल ऑब्जर्वर एआईयू उपस्थित रहे।
आज के परिणाम इस प्रकार है :-
- एलपीयू फगवाड़ा ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र को 21-13 से हराया।
- जीजेयू हिसार ने दिल्ली विश्वविद्यालय को एक कड़े मुकाबले में 20-18 से हराया।
- पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला ने सीबीएलयू भिवानी को 20-17 से हराया।
- एलपीयू फगवाड़ा ने पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला को 32 -16 से हराया।
- सीआरएसयू जींद ने एक कड़े मुकाबले में जीजेयू हिसार को 20-16 से हराया।
क्वार्टर फाइनल के मैचों में क्वालीफाई करते हुए सीआरएसयू जींद, एलपीयू फगवाड़ा, पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला, गुरु जंभेश्वर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालयहिसार ने अपने-अपने पुल को जीतते हुए इस प्रतियोगिता की बेस्ट 4 टीमों में स्थान प्राप्त किया| इन चारों टीमों के मध्य कल लीग मैच करवाए जाएंगे और उसी के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का निर्धारण किया जाएगा|
चारों टीमें 21 से 25 फरवरी2023 को महात्मा गांधी विश्वविद्यालय केरल में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल महिला प्रतियोगिता में भाग लेंगी|
आज चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ रणपाल सिंह व कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने ओमान जॉर्डन में एशियन चैंपियनशिप की विजेता भारतीय टीम का विश्वविद्यालय में पहुंचने पर माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया | इस भारतीय टीम में विश्वविद्यालय की 5 खिलाडी छात्राएं भी सदस्य रही | उनके नाम इस प्रकार से हैं- कुमारी प्रियंका, कुमारी सिमरन, कुमारी निक्की, कुमारी मीनू ,कुमारी काजल आदि है| इस टीम ने एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है|प्रतियोगिता का आयोजन ओमान जॉर्डन में 13 से 15 फरवरी २०२३ किया गया था| एक ही विश्वविद्यालय की पांच छात्राएं भारतीय हैंडबॉल टीम में चयन होने पर विश्वविद्यालय परिवार के गर्व व् हर्ष का विषय हैं| इस अवसर पर डॉक्टर गुरुचरण सिंह गिल ऑब्जर्वर एआईयू उपस्थित रहे।