गणित विभाग की तरफ से मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन
April 10, 2024
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के गणित विभाग की तरफ से मंगलवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपम भाटिया ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह ऐसा मंच है जहां अभिभावक व अध्यापक आपस में विद्यार्थियों से संबंधित जानकारी व समस्याएं सांझा करते हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के व्यक्तित्व से जुड़ी बातों को एक-दूसरे से साझा करना और शैक्षणिक स्तर पर विद्यार्थियों की कमियों को दूर करने की कोशिश करना है। इस बैठक के जरिये अभिभावक बच्चों की प्रतिभाओं, कमजोरियों को पहचान पाते हैं। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक संदीप सांगवान , सुनीता देवी व अन्य शिक्षक गण उपस्थित रहे।शिक्षकों ने माता-पिता की बढ़ती भागीदारी के लिए उत्साह व्यक्त किया।