यूथ रेडक्रॉस द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर हस्ताक्षर अभियान
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में यूथ रेडक्रॉस द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।
यह हस्ताक्षर अभियान लोगों को एड्स के बारे में जागरूक करने और उसके बारे में रोकथाम या उस उसके लक्षण किस प्रकार के होते हैं उनके बारे में बताने व समझाने के लिए चलाया गया । जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अधिक से अधिक विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर किए।
कार्यक्रम संयोजक डॉ कुलदीप नारा की अध्यक्षता में यह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और इस अभियान की देख रेख काउंसलर यूथ रेड क्रॉस डॉक्टर रोहित राठी और डॉक्टर मंजू सुहाग द्वारा की गई।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रणपाल सिंह व विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने कार्यक्रम के लिए यूथ रेडक्रॉस टीम का धन्यवाद किया और सभी बच्चों को बधाई दी और आने वाले समय में विश्वविद्यालय के अंदर इस प्रकार के कार्यक्रम विश्वविद्यालय में करवाने के लिए प्रेरित किया।