विश्वविद्यालय की कबड्डी महिला टीम ने थर्ड एडिशन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 में भाग लेते हुए तीसरा स्थान सुनिश्चित किया
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य में 23 मई से 3 जून2023 तक 4 स्थानों पर किया जा रहा है।
1 गौतम बुध नगर
2 वाराणसी
3गोरखपुर
4.लखनऊ
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की कबड्डी महिला टीम ने 23/5/23 को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर को 28-41 के अंतर से मात दी और 24/5 /2023 को भरतार यूनिवर्सिटी तमिलनाडु को 20 -29 के अंतर से पराजित किया ।
सेमीफाइनल व फाइनल मैच 27 मई 2023 को सीआरएसयू वर्सेस केयूके व एचपीयू शिमला के मध्य खेले जाएंगे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में अच्छा प्रदर्शन करने पर वह कबड्डी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान सुनिश्चित करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रणपाल सिंह , कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने विजेता टीम को बधाई दी व घोषणा की की विजेता टीम का विश्वविद्यालय पर पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा। विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के प्रयासों की सराहना की।
विगत समय में भी चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की विभिन्न टीमों ने सेकंड एडिशन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में 12 मेडल प्राप्त किए थे और यह नए विश्वविद्यालय के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन था।
अंत में कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने सभी खिलाड़ियों को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति का आश्वासन दिया । वह जल्द ही उनके लिए वार्षिक खेलकूद पारितोषिक वितरण करने की घोषणा की चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद यूनिवर्सिटी गेम में प्रथम आने पर ₹35000 नगद पुरस्कार देता है वह दूसरे स्थान पर आने पर ₹30000 वह तृतीय आने पर ₹25000 खिलाड़ी को नगद पुरस्कार के स्वरूप में देता है ।
इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ नरेश देशवाल ने बताया कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की कबड्डी टीम अपना अच्छा प्रदर्शन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में कर रही है निश्चित तौर पर यह भविष्य में भी अच्छे परिणाम देगी ।उन्होंने बताया कि विजेता टीम का विश्वविद्यालय में पहुंचने पर माननीय कुलपति द्वारा स्वागत किया जाएगा।