विश्वविद्यालय की कबड्डी सर्कल स्टाइल विजेता महिला टीम का स्वागत
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में विश्वविद्यालय की कबड्डी सर्कल स्टाइल विजेता महिला टीम का स्वागत किया गया ! सीआरएसयू की महिला कबड्डी में 10 से 12 मई 2023 तक एमडीयू में भाग लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है| यह विश्वविद्यालय परिवार के लिए बहूत ही हर्ष का विषय है कि लगातार 4 बार चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय महिला टीम ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया है|
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने विजेता टीम को मिठाई खिलाकर स्वागत किया| डॉ नरेश देसवाल खेल निर्देशक ने बताया कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की लगातार खेलों के क्षेत्र में नए- नए आयाम स्थापित हो रहे हैं| लगातार 8 वर्षों से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की टीमों ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में नेशनल चैंपियनशिप में, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में , खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में मेडल टैली में और प्रतिभागीता में शीर्ष पर बनी हुई है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय टीम - सीमा, निक्की, वर्षा, दीपक रानी, मनीषा, मोनिका, हसीना, रिंपी, बिंदु, रिंकू, रितु, ज्योति आदि खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा इस अवसर पर टीम की कप्तान कर्मी ने बताया की टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय को विजेता बनाया और यह महर्षि विश्वविद्यालय से 34 सालों में फर्स्ट पोजीशन किसी विश्वविद्यालय ने प्राप्त की है तो वह है चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की टीम ने विजेता घोषित हुई है
इस अवसर पर डॉ अंजना लोहान प्रिंसिपल एसडीएम नरवाना, मैडम मनीषा, डॉ कृष्ण शयोकनद कोच, संदीप मोर व खिलाड़ी उपस्थित रहे|