विश्वविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस काउंसलरों की बैठक का आयोजन किया गया
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में यूथ रेड क्रॉस द्वारा यूथ रेड क्रॉस काउंसलर की बैठक का आयोजन 25 सितम्बर 2023 को सुबह 11:00 बजे यूथ रेड क्रॉस कार्यालय में करवाया गया। इस बैठक में विभिन कॉलेजों से आए काउंसलरों ने भाग लिया। डॉ कुलदीप नारा प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर ने सभी काउंसलरों का बैठक में आने पर हार्दिक स्वागत व धन्यवाद किया। इसके बाद डॉ कुलदीप नारा ने यूथ रेड क्रॉस द्वारा आयोजित की गई बैठक में विश्वविद्यालय के द्वारा की जाने वाली वार्षिक गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया व काउंसलरों को निर्देश दिए गए की वह अपने-अपने कॉलेजों में इन गतिविधियों को सुचारू रूप से करवाए।
इस मौके पर विभिन्न कॉलेजों के काउंसलर डॉ. विक्रम गुप्ता, डॉ. सुदर्शन कुमार, डॉ. मनोज रेढू, डॉ. रवि वर्मा, डॉ. नीलम रानी, डॉ. रविंदर, डॉ. जैविंदर, डॉ. अनीता छाबरा, डॉ. सुषमा गर्ग, डॉ. नीरज, डॉ. जयपाल, डॉ. अजमेर सिंह डॉक्टर रोहित राठी व अन्य मौजूद रहे।