“रंगारंग और मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ युवा महोत्सव”

January 29, 2024

"रंगारंग और मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ युवा महोत्सव"

हरियाणवी संस्कृति को और अधिक समृद्ध बनाने मानवीय मूल्यों का संवर्धन करने और विद्यार्थियों के चारित्रिक निर्माण के उद्देश्य से चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव का समापन आज हुआ। जिसमें 44 अलग-अलग विधाओं में 15 टीमों के प्रतिभागियों ने रंगारंग और मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चौधरी देवी लाल सिरसा के कुलपति प्रोफेसर अजमेर मलिक रहे। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए देश के महान वीरों को याद किया। उन्होंने कहा कि संस्कृति प्रत्येक क्षेत्र-विशेष व देश की पहचान होती है। संस्कृति ही विभिन्न क्षेत्रों के लोगों में एकता बनाए रखने का कार्य करती है। किसी भी सभ्य समाज की ऊर्जा उसकी संस्कृति में ही झलकती है। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संस्कृति का विकास करने में अहम भूमिका निभा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा, खेल, शोध एवं संस्कृति इन सभी क्षेत्रों में युवाओं को अवसर देकर विकसित भारत की ओर कदम बढ़ा रहा है।

कार्यक्रम के संरक्षक विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस महोत्सव में विभिन्न विधाओं में विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। इस तरह की प्रतियोगिताएँ प्रतिभागियों को आईना दिखाने का कार्य करती है, उन्हें उनकी कमियों से परिचय कराती है और उन कमियों को दूर करने के लिए साहस भी प्रदान करती है। उन्होंने सभी विजेता टीमों को बधाई दी और अन्य टीमों के प्रतिभागियों को और अधिक मेहनत करने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की संरक्षिका विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने कहा है कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा मानवीय मूल्यों का संरक्षण और संवर्धन होता है और आने वाले पीढ़ी को यह सहज ही हस्तांतरण भी होते हैं।

 इस अवसर पर सांस्कृतिक परिषद् चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर सत्यवान मलिक, सांस्कृतिक परिषद् की उपाध्यक्ष डॉ० नयनदीप, महोत्सव के ऑब्जर्वर प्रोफेसर एस के सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष सांस्कृतिक परिषद् डॉ० अंजना लोहान, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ० जसवीर सिंह, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशालय के निदेशक डॉ० विजय कुमार, डॉ० ममता ढाण्डा, डॉ० वीरेंद्र कुमार, डॉ० जयपाल सिंह राजपूत, डॉ० भावना, डॉ० कृष्ण, डॉ० राजेश, डॉ० रामभगत, डॉ० पूनम, डॉ० संदीप, डॉ० आनंद, डॉ० अनिल, डॉ० सुमन पूनिया, डॉ० कविता, श्री सुनील कुमार,मि० दीपक, श्रीमती सीमा, श्री कमल जुनेजा, मि० शैलेंद्र, मि० नरेंद्र, श्रीमती सुनीता,  आदि उपस्थित रहे।

तीन दिनों तक चले अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव के परिणाम इस प्रकार रहे-

अंतर क्षेत्रीय युवा महोत्सव परिणाम सूची

क्र० विधा विजेता टीम (Recommended) उपविजेता टीम (Commended)
1 कोरियोग्राफी के एम जी कॉलेज नरवाना, यू टी डी, सी आर एस यू, जींद
2 माइम एस डी एम एम, नरवाना यू टी डी, सी आर एस यू, जींद
3 रिवाज (रिचुअल्स) यू टी डी सी आर एस यू, जींद एस डी एम एम, नरवाना
4 पॉप सॉग हरियाणवी एस डी एम एम, नरवाना राजकीय महाविद्यालय, सफीदों
5 एकल नृत्य हरियाणवी (पुरुष) राजकीय महाविद्यालय, सफीदों यू टी डी, सी आर एस यू, जींद
6 क्लासिकल डांस (सोलो) एस एम जी जी सी, सफीदों  
7 एकल नृत्य हरियाणवी (महिला) यू टी डी, सी आर एस यू, जींद एस डी एम एम, नरवाना
8 संस्कृत नाटक एस डी एम एम, नरवाना  
9 ग्रुप सॉन्ग जनरल यू टी डी, सी आर एस यू, जींद एस डी एम एम, नरवाना
10 लोक गीत हरियाणवी (एकल) एस डी एम एम, नरवाना एच के एम वी, जींद
11 फाग सॉन्ग जनरल के एम जी कॉलेज, नरवाना एस डी एम एम, नरवाना
12 लाइट वोकल इंडियन यू टी डी, सी आर एस यू, जींद राजकीय महाविद्यालय, सफीदों
13 क्लासिकल वोकल सोलो यू टी डी, सी आर एस यू, जींद एच के एम वी, जींद
14 हरियाणवी गजल एस डी एम एम, नरवाना राजकीय महाविद्यालय, सफीदों
15 ऑन द स्पॉट पेंटिंग राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद एस एम जी जी सी, सफीदों
16 पोस्टर बनाना एस एम जी जी सी, सफीदों यू टी डी, सी आर एस यू, जींद
17 रंगोली बनाना के एम जी कॉलेज, नरवाना एच के एम वी, जींद
18 क्विज के एम जी कॉलेज, नरवाना राजकीय महाविद्यालय, जींद
19 रसिया समूह नृत्य एस डी एम एम, नरवाना राजकीय महाविद्यालय, जींद
20 हरियाणवी/हिंदी स्किट सी आर एस यू, जींद राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद
21 ग्रुप डांस जनरल एस डी एम एम, नरवाना राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद
22 वन एक्ट प्ले एस डी एम एम, नरवाना एच के एम वी, जींद
23 ग्रुप सॉन्ग हरियाणवी यू टी डी, सी आर एस यू, जींद के एम जी कॉलेज, नरवाना
24 मिमिक्री राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद एस डी एम एम, नरवाना
25 एकल शास्त्रीय वाद्ययंत्र (एनपी) यू टी डी, सी आर एस यू, जींद एस डी एम एम, नरवाना
26 एकल शास्त्रीय वाद्ययंत्र (पी) यू टी डी, सी आर एस यू, जींद सी आर किसान कॉलेज, जींद
27 एकल लोक वाद्ययंत्र हरियाणवी एस डी एम एम, नरवाना सी आर किसान कॉलेज, जींद
28 भारतीय आर्केस्ट्रा यू टी डी, सी आर एस यू, जींद एस डी एम एम, नरवाना
29 सांग एस डी एम एम, नरवाना राजकीय महाविद्यालय, जींद, यू टी डी, सी आर एस यू, जींद
30 क्ले मॉडलिंग एच के एम वी, जींद एस डी एम एम, नरवाना
31 कोलाज राजकीय महाविद्यालय, सफीदों एस डी एम एम, नरवाना
32 कार्टूनिंग राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद एस डी एम एम, नरवाना
33 संस्कृत में संवाद - -
34 संगोष्ठी - -
35 हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा एस डी एम एम, नरवाना राजकीय महाविद्यालय, सफीदों
36 समूह नृत्य हरियाणवी एच के एम वी, जींद एस डी एम एम, नरवाना
37 वेस्टर्न वोकल सोलो एस डी एम एम, नरवाना सी आर किसान कॉलेज, जींद
38 वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट (सोलो) यू टी डी, सी आर एस यू, जींद सी आर किसान कॉलेज, जींद
39 ग्रुप सॉन्ग वेस्टर्न यू टी डी, सी आर एस यू, जींद एस डी एम एम, नरवाना
40 ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद टीम नं 16
41 इंस्टालेशन एस डी एम एम, नरवाना सी आर एस यू, जींद
42 बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट एस डी एम एम, नरवाना सी आर एस यू, जींद
43 डिबेट यू टी डी, सी आर एस यू, जींद राजकीय महाविद्यालय, जींद
44 पॉयटिकल सिंपोजियम यू टी डी, सी आर एस यू, जींद राजकीय महाविद्यालय, जींद

नृत्य के लिए पंडित बिरजू महाराज ट्रॉफी की विजेता टीम नंबर तीन रही।

थिएटर के लिए सुनील दत्त ट्रॉफी की विजेता टीम नंबर तीन रही।फाइन आर्ट्स के लिए श्री नेक चंद ट्रॉफी की विजेता टीम नंबर तीन रही।

लिटरेरी इवेंट्स के लिए श्री स्वरूप सिंह ट्रॉफी की विजेता टीम नंबर आठ रही।

सॉग के लिए पंडित लख्मी चंद ट्रॉफी की विजेता टीम नंबर तीन रही।

संगीत के लिए पंडित जसराज ट्रॉफी की विजेता टीम नंबर तीन रही।

संपूर्ण प्रतियोगिताओं की रनर अप टीम नंबर आठ रही और ओवरआल ट्रॉफी की विजेता टीम नंबर तीन रही।

नृत्य के लिए पंडित बिरजू महाराज ट्रॉफी की विजेता टीम नंबर तीन रही।

थिएटर के लिए सुनील दत्त ट्रॉफी की विजेता टीम नंबर तीन रही।फाइन आर्ट्स के लिए श्री नेक चंद ट्रॉफी की विजेता टीम नंबर तीन रही।

लिटरेरी इवेंट्स के लिए श्री स्वरूप सिंह ट्रॉफी की विजेता टीम नंबर आठ रही।

सॉग के लिए पंडित लख्मी चंद ट्रॉफी की विजेता टीम नंबर तीन रही।

संगीत के लिए पंडित जसराज ट्रॉफी की विजेता टीम नंबर तीन रही।

संपूर्ण प्रतियोगिताओं की रनर अप टीम नंबर आठ रही और ओवरआल ट्रॉफी की विजेता टीम नंबर तीन रही।