3rd Day North Zone Handball competition
आज तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए |
तीसरे दिन भी नॉर्थ जोन हैंडबॉल प्रतियोगिता मैं टीमों का घमासान देखने को मिला सभी टीमों ने top4 में बने रहने के लिए अपना संपूर्ण समर्पण दिया। यह प्रतियोगिता अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है जीत के लिए सभी टीमों में जद्दोजहद चल रही है। आज भी प्रतियोगिता में बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिले। खिलाड़ी भी अपनी टीमों के लिए पूरा दमखम दिखा रहे हैं और जीतके लिए बेजोड़ कोशिश कर रहे हैं। आज मुकाबलों का शुभारंभ दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ विवेक चौधरी ने खिलाड़ियों का परिचय कराते हुए किया रविवार को नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल प्रतियोगिता में आठ टीमों के मध्य मुकाबले हुए | यूनिवर्सिटी खेल आयोजक डॉक्टर नरेश देसवाल ने बताया कल 4 टीमों के बीच लीग मुकाबले रहेंगे|
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार है:-
1. जीजेयू हिसार ने पीयू चंडीगढ़ को 25-18 से हराया
2. पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला ने जीएनडीयू अमृतसर को 33-23 से हराया
3. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी अवध को 40-10 अंक से हराया
4. सीआरएसयू जिंद, दिल्ली यूनिवर्सिटी को 30-18 अंक से मात दी |
इस अवसर पर डॉ कपिल, डॉक्टर संदीप पुरवा, डॉक्टर संगीता ,कोच चिराग डांडा, डॉ वीरेंद्र आचार्य संदीप मोर, अभिषेक, आदि मौजूद रहे|