Online lecture on Digital Resources for Academics and Research
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जीन्द में ‘‘ डिजिटल संसाधनों की अकादमिक और अनुसंधान में उपयोगिता ’’ विषय पर ऑनलाइन विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।
केन्द्रीय पुस्तकालय, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जीन्द ने शुक्रवार दिनांक 11-02-2022 को ‘‘अकादमिक और अनुसंधान के लिए डिजिटल संसाधन’’ विषय पर प्रो0 (डॉ0) लवलीन मोहन (रजिस्ट्रार) की अध्यक्षता में ऑनलाइन विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया। जिसमें डॉ0 नीरज कुमार चौरसिया, उप पुस्तकालयाध्यक्ष, (आईआईटी, दिल्ली) मुख्य वक्ता रहे। प्रो0 (डॉ0) एस. के. सिन्हा (प्रो0 प्रभारी पुस्तकालय) ने डॉ0 नीरज कुमार चौरसिया का स्वागत किया। मुख्य वक्ता द्वारा डिजिटल संसाधनों (शोधगंगा, एन.डी.एल.आई, वाइले ऑपन एक्सेस जरनल, गुगल स्कोलर, मैंडले, ग्रामर्ली आदि) के बारे में बहुत मूल्यवान जानकारी सांझा की। प्रो0 (डॉ0) लवलीन मोहन (रजिस्ट्रार) ने कहा कोरोना माहमारी के संकटकाल में ई. संसाधन शिक्षण संस्थानों के लिए वरदान हैं। डॉ. अनिल कुमार (सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष) ने मुख्य वक्ता डॉ0 नीरज कुमार चौरसिया तथा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो0 (डॉ0) लवलीन मोहन (रजिस्ट्रार), प्रो0 (डॉ0) एस. के. सिन्हा, डॉ. अनिल कुमार, अन्य संकायों के टिचर्स सहित शोधकर्ताओं ने भाग लिया।