विश्वविद्यालय के खिलाड़ी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2023 में छाए
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के खिलाड़ी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम 2023 में छाए
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में विजेता महिला Rugby टीम का स्वागत किया गया।
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय कबड्डी महिला टीम का विश्वविद्यालय पहुंचने पर माननीय कुलपति डॉ रणपाल सिंह द्वारा स्वागत किया गया ।चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की महिला टीम ने 21-23 Feb 2024 तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में भाग लेते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया यूनिवर्सिटी टीम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में रोचक मुकाबले खेले चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की टीम ने Kerala यूनिवर्सिटी को एकतरफा मुकाबले में हराकर तीसरा स्थान सुनिश्चित किया । कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने खेल निदेशालय द्वारा खेल के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ नरेश देशवाल ने बताया कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की महिला Rugby (W) टीम का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में यह प्रथम मेडल है। विगत 20-24 Jan 2024 में भी इस टीम ने सीआरएसयू महिला टीम ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय Rugby (W) प्रतियोगिता में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया था ।इस अवसर पर प्रधान खेल परिषद चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद डॉ कुलदीप नारा , कार्यालय लिपिक संदीप मोर, व सभी Rugby खिलाड़ी Ritu, Kusum, Neeraj , Reenu , कोच Naveen जींद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।