खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स के द्वितीय संस्करण में विश्वविद्यालय ने 12 मेडल जीत कर इतिहास रचा

May 5, 2022

23 अप्रैल 2022 से 3 मई 2022 जैन विश्वविद्यालय बेंगलुरु कर्नाटक में आयोजित खेलो इंडिया विश्वविद्यालय गेम्स के द्वितीय संस्करण में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद ने 12 मेडल जीत कर इतिहास रचा और पूरे देश भर में 14 वा स्थान प्राप्त किया I हरियाणा के प्रतिभागी विश्वविद्यालयों में सर्वाधिक पदक जीतने वाले विश्वविद्यालयों में तीसरा स्थान चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद का रहा। प्रथम स्थान पर एमडीयू रोहतक, दूसरे स्थान पर KUK रहीI

इस प्रतियोगिता में कुल 189 भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में से केवल 142 विश्वविद्यालय ही जीतने में सफल रहे हैं I

कुल खेल अनुशासन 20,

कुल भाग लेने वाले खिलाड़ी 3800 रहेI

इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया I

इस प्रतियोगिता में सीआरएस विश्वविद्यालय, जींद के प्रतिभागी दल की संख्या व खेल इस प्रकार रहे (कुल = 28 खिलाड़ी और 08 कोच, मेनेजर=36 बॉक्सिंग ,कुश्ती, कराटे, तलवारबाजी, योगआसना I

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा व कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने सभी खिलाड़ियों, कोच, मेनेजर व खेल निदेशक डॉ नरेश देशवाल को इस एतहासिक खेल प्रदर्शन व जीत पर बधाई दी व विश्वविद्यालय खेल परिषद के खेल के क्षेत्र में अथक प्रयासों की सरहना की व भविष्य में भी खेलो में इसी तरह से नए-नए आयाम स्थापित करते रहें ऐसी कामना की I कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने कहा खेलो में इन परिणामो के आने से विश्वविद्यालय परिवार में ख़ुशी की लहर है I विश्वविद्यालय निकट भविष्य में विजेता खिलाड़ियों के विश्वविद्यालय पुहंचने पर स्वागत करेगाI उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्वल भविष्य की कामना कीI

इस प्रतियोगिता में सीआरएस यूनिवर्सिटी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के दूसरे संस्करण 2021 में कुल पदक -12 जीते। जिसका विवरण इस प्रकार है :

1. कुल स्वर्ण पदक 07

2. कुल रजत पदक 03

3. कुल कांस्य पदक 02

बॉक्सिंग खेल में - गोल्ड मेडल -2 (मिस पूजा 50 किग्रा और मिस दीपिका 63 किग्रा)

कांस्य पदक 01 (पारस 92 किग्रा)

बॉक्सिंग खेल में सीआरएस विश्वविद्यालय टीम ने ओवरऑल दूसरा स्थान प्राप्त किया

कुश्ती खेल में - स्वर्ण पदक-03 (श्री रमन, श्री गुरमीत और मिस, मीनाक्षी 53 किग्रा,)

रजत पदक 02 (श्री अंकित और मिस भावना 72 किग्रा)

कराटे खेल में

स्वर्ण पदक 02 (श्री अंकुश, श्री हितेंद्र)

रजत पदक 01 (टीम इवेंट)

कांस्य पदक 01 (श्री राहुल)

कराटे प्रतियोगिता में सीआरएस विश्वविद्यालय टीम का ओवरऑल तीसरा स्थान

पर रहा|