NSS Camp

January 6, 2021

दिनांक अप्रैल 2021 को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के  राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का दिन बीबीपुर गाँव  में आयोजित किया गया। एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा गांव के मंदिर में सफाई अभियान का कार्य किया गया साथ ही मन्दिर के आस-पास सभी गंदे क्षेत्रों को साफ किया गया। इस गाँव में देवी माता के मंदिर है। माता पर आस्था विश्वास रखने वाले केवल हरियाणा ही नहीं देश भर के लोग आते है, अप्रैल महीने में हर वर्ष बड़ा भंडारा होता है। हमारे प्रदेश हरियाणा के बीबीपुर गाँव से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत की गई और सेल्फी विद डॉटर भी इसी गाँव की देन है। बीबीपुर गाँव के हर मकान के सामने बेटी के नाम की नेम प्लेट लगी हुई है। इस गाँव के मुख्य मार्ग को लाडो मार्ग से जाना जाता है।  एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ जितेंद्र ने कहा कि यह हमारे लिए प्रेरणादायक है साथ ही अन्य गांव को शिक्षा देने वाला गाँव है। इस अवसर पर एएनएसएस के ऑफिसर डॉ संदीप पूर्वाडॉ नवीनडॉ सुनीति, गांव के सरपंच और गाँव के लोग, स्वयंसेवक  मौजूद रहे।