40 छात्रों ने पास की नेट और जेआरएफ की परीक्षा

November 21, 2022

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में विभिन्न विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पास किए गए नेट और जेआरएफ विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में बुलाकर उनका मान सम्मान किया गया।

इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलपति डॉक्टर रण पाल सिंह विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन व डीन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर एस.के सिन्हा ने सभी नेट जेआरएफ पास करने वाले विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया और उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रण पाल सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ी खुशी की बात है कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से 37 बच्चों ने नेट और जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें विद्यार्थियों की और विभाग के प्राध्यापकों की मेहनत और लगन का नतीजा जो इतना अच्छा परिणाम विश्वविद्यालय को मिला है उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भविष्य में उनके विभाग में क्या स्कोप है इसके बारे में बताया और सभी विद्यार्थियों को इस अवसर का लाभ किस तरीके से उठाया जाए और भविष्य में एक असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्या जरूरी है आदि के बारे में विस्तार से समझाया और विश्वविद्यालय में नेट और अन्य एग्जाम की तैयारियों को लेकर विद्यार्थियों को फ्री में कोचिंग देने की बात कही और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहां की यह एक हर्ष का विषय है जो एक साथ इतने विद्यार्थियों ने नेट और जेआरएफ की परीक्षा पास की है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से उनके इस परीक्षा को पास करने के तरीके के बारे में पूछा और अन्य विद्यार्थियों को भी इसके बारे में अवगत करवाने के लिए कहां और किस विभाग को किन पुस्तकों की आवश्यकता है जिनसे वह भविष्य में नेट और जेआरएफ की तैयारी अच्छे से कर सके और अपना पेपर पास कर सकें जिसे विद्यार्थियों को वह सारी पुस्तकें विश्वविद्यालय में मुहिया करवाई जा सके। कुलसचिव महोदय ने सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया और वह भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

डीन एकेडमिक अफेयर प्रोफेसर एसके सिन्हा ने कहां कि यह विद्यार्थियों की मेहनत का नतीजा ही नहीं बल्कि विश्वविद्यालय में प्राध्यापकों द्वारा दिए गए ज्ञान और मेहनत का भी नतीजा है जो इस साल इतने भी सारे विद्यार्थियों ने नेट और जेआरएफ की परीक्षा पास की है। उन्होंने विद्यार्थियों को विभाग में क्या स्कोप है उसके बारे में बताया और सभी विद्यार्थियों को दूसरे विद्यार्थियों से मिलकर इस प्रकार के एग्जाम को किस तरीके से पास किया जा सकता है उसकी जानकारी देने को कहा। उन्होंने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय में किस प्रकार की पुस्तकें मंगवाई जा सकती हैं यह हर विभाग को इसकी जानकारी देने के लिए प्रेरित किया जिससे विद्यार्थी वह पुस्तक पढ़ सके जो उनके नेट जेआरएफ जैसे एग्जाम को पास करने में मदद कर सके विभिन्न विभागों में किस पब्लिकेशन की पुस्तकें विद्यार्थियों के लिए लाभदायक है उसके बारे में सभी विद्यार्थियों से पूछा और विश्वविद्यालय के अंदर उन पुस्तकों को लेकर आने का आश्वासन दिया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने विचार रखते हुए बताया कि उन्होंने किस पब्लिकेशन की पुस्तक बड़ी और किस राइटर की पुस्तक से नोट्स बनाएं और अपने विचार सांझा किए जिससे दूसरे विद्यार्थियों भी इस बात का  फायदा मिल सके कि उन्हें किस पुस्तक को पढ़ना चाहिए किस पब्लिकेशन राइटर और कौन से ऑनलाइन यूट्यूब और शिक्षा प्लेटफार्म पर जाकर अपनी तैयारी करनी चाहिए।