अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के 10 छात्रों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 4 या 5 मई को सतत विकास के लिए अनुसंधान और नवाचार पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के भूगोल विभाग के सहायक प्रोफेसर मंजीत सिंह भारत के अवलोकन में 10 छात्रों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए। जिसमें से "हरियाणा के औद्योगिक विकास में क्षेत्रीय असमानताएं" विषय पर तन्नु ने शोध पत्र प्रस्तुत किया। तरसेम और विकास ने "सरस क्रेन का संरक्षण: मांडोथी वेटलैंड का एक केस स्टडी" विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। रिंकू ने "हरियाणा में सड़क परिवहन व्यवस्था में क्षेत्रीय असमानताएं" विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। रितु और समीक्षा ने "हरियाणा में इको टूरिज्म: तिलयार झील, रोहतक का एक केस स्टडी" विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। सपना ने "हरियाणा में चावल उत्पादकता में क्षेत्रीय असमानता" विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। सुमित ने "भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य में मानवजनित गतिविधियों का आकलन" विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया।
रिया और प्रिया ने "शहरी क्षेत्र में रीसस मकाक की भोजन आदत: जींद शहर का एक केस अध्ययन" विषय पर शोध पत्र प्रस्तुत किया। भूगोल विभाग की उपलब्धि पर कुलपति डॉ. रणपाल सिंह और कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने सभी छात्रों को बधाई दी और शोध क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। भूगोल विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ० विशाल वर्मा तथा डॉ. देवेन्द्र सिंह यादव, पूनम लोहान ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया।