इतिहास विभाग के आठ व योग विज्ञान विभाग के 11 विद्यार्थियों ने NET/JRF की परीक्षा पास की
चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के इतिहास विभाग के आठ व योग विज्ञान विभाग के 11 विद्यार्थियों ने NET/JRF की परीक्षा पास की |
चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के आठ विद्यार्थियों परमजीत, सविता और ममता ने JRF व राजेश, राज सिंह, सुलेखा, सुधीर और आशीष ने UGC/NET, Dec. 2022 की परीक्षा पास की है और वही योग विज्ञान विभाग के 11 विद्यार्थी जिनमें सुनैना, पंकज और नीरज ने UGC NET & JRF की परीक्षा उत्तीर्ण की तथा संदीप, आरती, ज्योति, राहुल, अनुज, मीनू, महिमा, दीक्षा ने NET की परीक्षा उत्तीर्ण की जो इतिहास विभाग की बड़ी उपलब्धि है। जिससे दोनों विभागों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने दोनों विभाग के विभागाध्यक्ष व अन्य प्राध्यापकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह आपकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। दोनों विभाग प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं| यह विश्वविद्यालय की बड़ी उपलब्धि है। इससे सभी विभाग के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर डॉ0 कुलदीप नारा, डॉ अजमेर सिंह, डॉ जगपाल मान, डॉ जसमेर सिंह, डॉ0 वीरेंद्र कुमार, डॉ0 जयपाल सिंह राजपूत, डॉ0 मंजू सुहाग, श्रीमती ज्योति मलिक, डॉ0 सुमन पुनिया आदि मोजूद रहे |