एनएसएस का दिवसीय शिविर
आज रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ रणपाल सिंह व कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन के दिशा अनुसार डॉ नवीन लड़वाल, डॉ जगपाल मान, डॉ सुमन पूनिया की अध्यक्षता में एनएसएस का दिवसीय शिविर का दूसरा दिन शुरू हुआ बच्चे 6:00 बजे योग भवन में एकत्रित होकर 7:30 बजे तक योग किया जैसा कि हम सबको पता है कि आज शहीदी दिवस है इस उपलक्ष पर सभी बच्चे शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए और वहां पर कुलसचिव महोदय प्रोफेसर लवली न मोहन जी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और बच्चों ने शाहिद पवन खटकड़ की प्रतिमा पर फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश भक्ति कविताएं और गीत गाकर शहीदों को याद किया और उसके बाद भिवानी रोड़ स्तिथ गांव बीबीपुर के लिए रवाना हुए। बीबीपुर पहुंचने के बाद बच्चों ने ब्रेकफास्ट किया और 8:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक स्कूल के प्रांगण की, स्कूल के सामने ग्राउंड के पेड़ पौधों की सफाई की, पेड़-पौधों में पानी दिया, पेड़-पौधों की छगाई की। इस कार्य को देखते हुए गांव वासी मिलकर के हमारे साथ स्कूल की सफाई में लगे उन्होंने सहयोग किया इस उपलक्ष पर गांव के सरपंच सुखबीर जागलान जी मौजूद रहे और प्रमुख प्रमुख गांव के व्यक्ति भी मौजूद रहे उन्होंने इस गांव में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के सभी बच्चों का स्वागत किया और कहा कि यदि किसी भी चीज की कमी हो तो हमें बताएं हम आपका सहयोग करेंगे सड़क से अंदर गांव की तरफ जाते हुए एक मार्ग जिसका नाम लाडो मार्ग रखा गया है उसे मार्ग पर भी बच्चों ने साफ सफाई करते हुए अपना कार्य संपन्न किया 12:30 से 2:00 बजे तक बच्चों ने खाना लिया और आराम किया इसके तुरंत बाद 2: 10 पर एक पेंटिंग कंपटीशन शुरू किया गया जिसका थीम देश भक्ति रहा इस पर बच्चों ने बहुत अच्छे-अच्छे देश भक्ति के ऊपर शहीदों की फोटो बनाकर के इस कंपटीशन में उत्साह के साथ भाग लिया इस प्रतियोगिता में nss की तीनों यूनिटों ने भाग लिया 3:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक एक लेक्चर का आयोजित किया गया जिसके अंदर एक्सपर्ट के रूप में मिस रितु समाज सेविका के रूप में पधारे जिन्होंने हमारे बच्चों को महिला सशक्तिकरण, आत्म भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में बच्चों को बताया और बताया कि हम कैसे आत्मनिर्भर बेटियों को बना सकते है बेटियां आज की युग के अंदर हमें उनको पढ़ाई से लेकर नौकरी तक की स्वतंत्रता देनी चाहिए ताकि हमारे समाज को सुधार पाए और श्याम को कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसका थीम एक शाम शहीदों के नाम पर रखा गया इस कल्चरल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर अनुपम भाटिया जी ,चेयरपर्सन कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट, डिप्टी कंट्रोलर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, ने बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित हुए प्रोफेसर अनुपम भाटिया जी चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के NSS फाउंडर एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर रहे हैं उसे समय एनएसएस की ओर से सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते थे उन्हीं के समय में यूनिवर्सिटी द्वारा पांच गांवों को अडॉप्ट लिया गया था उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद वचन देते हुए बताया कि एनएसएस Not Me But You के कॉन्सेप्ट पर कार्य करती है उन्होंने अपने कार्यकाल के कुछ उदाहरण देते हुए बच्चों को बताया कि आज के समय में nss हमारे समाज के लिए क्यों अनिवार्य हैं
मीनू मनोचा जी इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में निर्णायक एवं जज के रूप में उपस्थित हुए कल्चरल इवेंट को बड़े बारीकी से ऑब्जर्व करते हुए छह ग्रुपों में से सभी की अलग-अलग परिणाम निकलते हुए अच्छा निर्णय देते हुए प्रतिभागियों का रिजल्ट प्रदान किया रात को 8 बजे से लेकर 8:30 बजे तक बच्चों ने भोजन ग्रहण किया और 9:00 यूनिवर्सिटी हॉस्टल के लिए रवाना हुए