कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का कार्यान्वयन’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के कुलपति, डॉ.रणपाल सिंह
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का कार्यान्वयन' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के कुलपति, डॉ.रणपाल सिंह संबोधन देते हुए|
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र से संबद्ध कॉलेजों और संस्थानों में स्नातक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का कार्यान्वयन' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता श्री आनंद मोहन शरण अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग,हरियाणा ने की। अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा विभाग,हरियाणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा इसका कार्यान्वयन विश्व विद्यालय तथा विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के कुलपति डॉ. सोमनाथ सचदेवा ने कार्यशाला के अध्यक्ष और सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह और कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.के. सिन्हा, डीन ऑफ कॉलेजेज, डॉ. सुनील फोगाट, डीन ऑफ साइंसेज, डॉ.आनंद मालिक, डी.पी. आर.ओ. डॉ. देवेंद्र सिंह, चेयरपर्सन डॉ.अजमेर सिंह, चेयरपर्सन डॉ.विशाल वर्मा , डॉ.गुरप्रीत सिंह, डॉ.दीपक वधवा, लाइब्रेरियन डॉ.अनिल कुमार , डॉ.संदीप कुमार तथा संबधित महाविद्यालयों के प्राचार्य व फैकल्टी मेंबर्स उपस्थित रहे।चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा पूर्ण मानव क्षमता को प्राप्त करने, एक न्यायसंगत और न्यायपूर्ण समाज के विकास और राष्ट्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए मूलभूत आवश्यकता है शोध के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 कारगर साबित होगी। इस शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को नई तकनीक से जोड़ा जाएगा ताकि शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हो सके । चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद दोबारा इस शैक्षणिक सत्र 2023 -24 से विश्वविद्यालय तथा विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 को लागू किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय में सभी संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य और टाइम टेबल इंचार्ज के साथ दो बैठकों का आयोजन कर चुका है जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और अति शीघ्र ही नई शिक्षा 2020 को इसी स्तर से विश्वविद्यालय के साथ साथ संबंधित महाविद्यालयों में पूरी तरह से लागू किया जाएगा ।
फोटो कैप्शन- कुलपति डॉ.रणपाल सिंह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति-2020 विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शिक्षक जगत को संबोधित करते हुए|