माननीय राज्यपाल हरियाणा महामहिम बंडारू दत्तात्रेय जी प्रदान करेंगे विद्यार्थियों को पीएचडी उपाधि व गोल्ड मेडल

May 7, 2024

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद में चतुर्थ दीक्षांत समारोह के अवसर पर 27 मई को 740 छात्रों को मिलेगी 'खास' डिग्री- कुलपति डॉ रणपाल सिंह

चतुर्थ दीक्षांत समारोह में 27 मई को माननीय राज्यपाल हरियाणा महामहिम बंडारू दत्तात्रेय जी प्रदान करेंगे विद्यार्थियों को पीएचडी उपाधि व गोल्ड मेडल -कुलपति डॉ रणपाल सिंह

******

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 27 मई, 2024 को आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर सत्र 2021- 2023 के 740 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यपाल,हरियाणा महामहिम बंडारू दत्तात्रेय जी शिरकत करेंगे।

दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की|विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह 27 मई 2024 को तय किया गया है| बैठक में दीक्षांत समारोह से सभी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और इस दीक्षांत समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए गये। इस बैठक में विश्वविद्यालय के सभी डीन, विभागाध्यक्ष, शाखा प्रबंधक व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ० निहाल सिंह ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर चतुर्थ दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है|इसमें सत्र 2021-2023 में उत्तीर्ण हो चुके विद्यार्थियों को पीएचडी उपाधि व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जायेगा|वर्ष 2024 के अप्रैल तक की पीएचडी की उपाधि ले चुके छात्रों को भी सम्मानित किया जायेगा|उन्होंने कहा कि परीक्षा विभाग तैयारी में जुट चुका है,साथ में टॉपर स्टूडेंट को गोल्ड मेडल से भी कुलाधिपति के हाथों सम्मानित किया जायेगा|