चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में चल रही यूटीडी यूजी व पीजी की परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में चल रही यूटीडी यूजी व पीजी की परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
परीक्षा नियंत्रक डॉ निहाल सिंह चाहर ने बताया कि विश्वविद्यालय में परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से निरंतर चल रही है।निष्पक्ष रूप से परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केंद्र विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की नकल संबंधी सामग्री वह मोबाइल फोन लेकर आने की अनुमति नहीं है। सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षाएं अच्छे व बिना किसी नकल संबंधित सामग्री से दे रहे हैं।
विश्वविद्यालय कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में परीक्षाएं अच्छे ढंग से चल रही है विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की दुविधा उत्पन्न नहीं हो रही है। विश्वविद्यालय के अंदर शांति का माहौल बना हुआ है। परीक्षाएं निरंतर और सुचारू ढंग से चल रही हैं।