जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्र सौरभ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के छात्र सौरभ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
21 नवंबर को राजकीय महाविद्यालय, जींद में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें रंगोली, निबंध-लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जींद जिले के सभी महाविद्यालयों व चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद ने भाग लिया। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के जनसंचार विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र सौरभ ने भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए सौरभ को अपना आशीर्वाद देकर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व विश्वविद्यालय के अन्य सभी विद्यार्थियों को भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने का संदेश दिया, जिससे विद्यार्थी अपना व्यक्तित्व विकास कर सकते है और जीवन में नेकी प्राप्त कर सके। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव प्रो० लवलीन मोहन ने विजेता छात्र को अपना शुभाशीष दिया और विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी भविष्य में इसी प्रकार से विश्वविद्यालय का नाम रोशन करे, ऐसी सभी विद्यार्थियों के लिए कामनायें की। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर जसवीर सुरा ने खुशी व्यक्त करते हुए विजेता छात्र को बधाई दी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए डायरेक्टर ऑफ़ यूथ एंड कल्चरल अफेयर्स ने प्रतिभागी को प्रेरित किया था। इस अवसर पर डीवाईसीए निदेशक व सह निदेशक डॉ विजय कुमार व डॉ० ममता ढांडा ने भी विजेता को बधाई दी और आगे भी ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।