‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया
आज चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट के सभी विद्यार्थियों द्वारा अपने ग्राम गली मोहल्ला से पावन मिट्टी को लाया गया तथा एक कलश में मिट्टी की आहुति डालकर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सभी ने देश को एकजुट बनाए रखने की देश के अखंडता की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमान दिनेश कुमार राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि आज सांय काल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी गुजरात में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम की समापन के अवसर पर उपस्थित होंगे। वहां पर अनेकों स्कूल, कॉलेज तथा विश्वविद्यालय के बच्चे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। दिनेश जी के माध्यम से अनेक युवा देशभक्ति का पाठ एन॰ एस॰ एस॰ के माध्यम से पढ़ रहे हैं। समाज में जब कभी भी किसी भी प्रकार की आपदा आई है तो राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी सदैव अपनी सेवाएं देकर सबसे आगे रहे हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रशिक्षण इस प्रकार से दिया जाता है। जिसमें एक दिवसीय, सात दिवसीय शिविरों के माध्यम से बच्चों को स्वस्थ एवं निरोग रहने की, पर्यावरण जल संरक्षण सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने देशभक्ति का पाठ पढ़ाया जाता है। जोकि अपने शिक्षा-दीक्षा पूरी करने के पश्चात राष्ट्र के सूचित नागरिक बनकर देश को आगे बढ़ने का काम करते हैं। उन्होंने इस सफल कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर जितेंद्र जी को हार्दिक बधाई दी। डॉ॰ जितेंद्र ने बताया कि आज विश्वविद्यालय एक साथ तीन कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है जिसमें ‘मेरी माटी मेरा देश’, ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ तथा नए विद्यार्थी जिन्होंने एन॰ एस॰ एस॰ को लिया है उनका ओरिएंटेशन प्रोग्राम हो रहा है जिसमें उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन का यशोगान