राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को धरातल पर उतारने के प्रयास शुरू : कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया महामंथन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को धरातल पर उतारने के प्रयास शुरू : कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया महामंथन।
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को धरातल पर उतारने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इसके लिए बृहस्पतिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० रणपाल सिंह, कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन, अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर एस० के० सिन्हा, विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता/विभागाध्यक्ष और संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिसके तहत विश्वविद्यालय स्तर पर माइक्रो टास्क फोर्स बनाने का भी निर्णय लिया गया था। इसी संदर्भ में विश्वविद्यालयों की तैयारी जानने, संस्थागत विकास योजना बनाने, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर लचीले पाठ्यक्रम बनाने, क्रेडिट बैंक का निर्माण करने, उद्योग और अकादमिक लिंकेज की स्थापना करने सहित राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कई विषयों पर इस बैठक में महामंथन किया गया।विश्वविद्यालय द्वारा सभी महाविद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए तथा इसका नोटिफिकेशन जारी करते हुए उन्हें इसके संबंध में वर्कशॉप आदि कराते हुए स्टाफ तथा विद्यार्थियों को जागरूक करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय तथा प्रत्येक महाविद्यालय में हेल्प डेस्क बनाकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।