लिखित परीक्षा के आधार पर पहली मेरिट सूची जारी
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में 19 जुलाई को लिखित परीक्षा के आधार पर पहली मेरिट सूची जारी की गयी है, जो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदनकर्ता विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपने-अपने विभाग की मेरिट सूची देख सकते हैं।
पहली मेरिट सूची में स्थान पाने वाले आवेदनकर्ताओं की प्रमाण-पत्र सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) और शुल्क (फीस) जमा करने की तिथि 20 और 21 जुलाई तक रहेगी।
प्रमाण-पत्र सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) के लिए आवेदनकर्ताओं को आयु प्रमाण पत्र, 10th, 12th, स्नातक उपाधि व सभी अंकपत्र (मार्कशीट), चरित्र प्रमाण पत्र (करैक्टर सर्टिफिकेट) जहाँ से विगत परीक्षा (लास्ट एग्जाम) उत्तीर्ण की है, अद्यतन आय प्रमाण पत्र (इनकम सर्टिफिकेट), हरियाणा मूल निवास प्रमाण पत्र (रेजिडेंस सर्टिफिकेट), अंतराल से (गैप ईयर) संबंधित शपथ पत्र (अंडरटेकिंग) आदि दस्तावेज (डॉक्यूमेंट ) लेकर आना जरूरी है।
विश्वविद्यालय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह ने पहली मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि विश्वविद्यालय की जालस्थान (वेबसाइट) पर विश्वविद्यालयी शिक्षण विभागों (यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट) के अंतर्गत आने वाले सभी पाठ्यक्रमों (कोर्सेज) की पहली प्रवीणता सूची (मेरिट) उपलब्ध करा दी गई है। अतः आवेदनकर्ता प्रवीणता सूची (मेरिट) के अनुसार 20 और 21 जुलाई को विश्वविद्यालय पहुंचकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) कराकर तत्पश्चात निर्धारित शुल्क (एडमिशन फीस) जमा करके प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया (एडमिशन) से संबंधित कोई भी समस्या आने पर दिए गये सहायता (हेल्पलाइन) नंबर पर संपर्क (कॉल) करें तथा किसी भी तरह की अद्यतन जानकारी (अपडेट) प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखते (चेक) रहे।