विश्वविद्यालय का 34 सदस्य दल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में भाग लेने के लिए रवाना
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय का 34 सदस्य दल खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में भाग लेने के लिए रवाना हुआ| जिसका आयोजन 23 मई से लेकर के 3 जून तक यूपी के वाराणसी व गौतम बुद्ध नगर नोएडा में किया जा रहा है|
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ रणपाल सिंह ने 34 सदस्य दल को थर्ड एडिशन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए शुभकामनाएं दी| खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम का आयोजन 23 मई से लेकर के 3 जून तक यूपी में किया जा रहा है| दल में खिलाड़ियों की संख्या गेम अनुसार निम्नलिखित है, कबड्डी खेल के लिए 14 कुल सदस्य रहेंगे, जिसमें 12 खिलाड़ी और 2 कोच मैनेजर साथ में रहेंगे| रेसलिंग के लिए चार खिलाड़ी, एक मैनेजर व एथलेटिक्स के लिए एक खिलाड़ी, एक कोच, योगासन के लिए 6 खिलाड़ी व एक कोट्स साथ में रहेंगे| बॉक्सिंग के लिए विश्वविद्यालय की टीम में चार खिलाड़ी व एक टीम कोच डॉ सुरेंद्र कुमार रहेंगे|
इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ नरेश देसवाल ने बताया की विगत सेकंड एडिशन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय पूरे देश में 14वें स्थान पर रहा व हरियाणा राज्य के विश्वविद्यालयों के अंदर तीसरा स्थान पर, टोटल मेडल टैली में पदक प्राप्त करने के उपरांत रहे महामहिम राज्यपाल ने भी विगत समय में विश्वविद्यालय की खेल की उपलब्धियों को सराहा| 22.05 .2023 को पहला दल कबड्डी टीम प्रतियोगिता के लिए रवाना हुई|