विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक टीम इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वैस्ट जोन यूथ फैस्टिवल में भाग लेने के लिए MDU रोहतक के लिए रवाना
February 9, 2024
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक टीम इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वैस्ट जोन यूथ फैस्टिवल में भाग लेने के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के लिए रवाना हुई। यह यूथ फेस्टिवल 9 से 13 फरवरी 2024 के बीच आयोजित होगा जिसमें हरियाणा दिल्ली व राजस्थान की सभी यूनिवर्सिटी भाग लेंगी। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जीवन दीपावली सांस्कृतिक दल इसी युवा महोत्सव में भाग लेगा इसके लिए विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ० रणपाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।
कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन ने चयनित विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक टीम को इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ-वैस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए शुभकामनाएँ दीं।
निदेशक युवा एवं सांस्कृतिक विभाग डॉ० विजय कुमार ने बताया कि युवा महोत्सव के लिए विश्वविद्यालय टीम की पूरी तैयारी है। सहायक निदेशक डॉ० ममता ढांडा ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय संगीत, थिएटर, डांस, फाईन आर्ट्स, लिटरेरी इवेंट में भाग लेंगी। इस अवसर पर डीन एकेडमिक अफेयर प्रो० एस० के० सिन्हा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ० जसवीर सुरा, डॉ० नयनदीप, डॉ० कविता मौजूद रहे।